शुभमन गिल ने इशान किशन, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत और शिखर धवन को दी खास सलाह, देखें मजेदार वीडियो 

Neeraj
गिल ने इस शो में कई मजेदार सवालों का जवाब दिए
गिल ने इस शो में कई मजेदार सवालों का जवाब दिए

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ियों को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मौजूद भारतीय फैंस का प्यार मिलता है। टीम इंडिया दुनिया के जिस भी कोने में खेलने के लिए जाती है फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंच जाते हैं। फैंस हमेशा से अपने पसंदीदा खिलाड़ियों से जुड़ी हर बातें जानने के इच्छुक रहते हैं। हालाँकि, इनमें से गिने-चुने खिलाड़ी ही हर मौकों पर अपने से जुड़ी निजी चीज़ों को बताने में सहज महसूस करते हैं।

हाल में भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) फेमस पंजाबी चैट शो 'दिल दियां गल्लां' में बतौर मेहमान शामिल हुए थे। इस दौरान शो की एंकर सोनम बाजवा ने उनसे टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों से जुड़े कई सवाल पूछे। इसी कड़ी में सोनम ने दाएं हाथ के बल्लेबाज से इशान किशन, युजवेंद्र चहल, ऋषब पंत और शिखर धवन से जुड़ा एक सवाल उनसे पूछा और कहा कि आप इन चारों खिलाड़ियों को कौन सी सलाह देना चाहोगे। एंकर ने पहले ही बता दिया था, आप इन्हें जिंदगी से जुड़ी या फिर कोई भी अच्छी सलाह दे सकते हो।

इशान किशन को सलाह देते हुए गिल ने कहा, थोड़ा और अनुशासन अपने अंदर लाओ। इसके बाद एंकर ने यूजी चहल का नाम लिया, गिल ने यूजी को इंस्टाग्राम पर रील्स कम बनाने की सलाह देते हुए कहा रील्स कम कर भाई। तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत को सलाह देने की बात आती है, तब युवा बल्लेबाज ने पंत को चीज़ों के बारे में सही से स्पष्टीकरण देने को कहा।

अंत में शिखर धवन को सलाह देने के बात आई तो गिल ने बताया वह बहुत ज्यादा भूलते हैं। कभी-कभी तो उन्हें यह भी नहीं याद रहता है कि हमारे पास एक और गेंदबाज और उसे ओवर भी देना है। शुरुआत में दो ओवर करवाने के बाद वह वापस से उससे गेंदबाजी करवाना भूल जाते हैं।

न्यूजीलैंड दौरे पर है टीम इंडिया

गौरलतब है कि टीम इंडिया मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहाँ 18 से 30 नवंबर के बीच दोनों देशों के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी। बीते दिन (18 नवंबर) सीरीज का पहला टी20 मैच वेलिंग्टन में खेला जाना था लेकिन लगातार बारिश होने के चलते मुकाबला रद्द करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar