Video : ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला को लेकर शुभमन गिल ने दी प्रतिक्रिया, अभिनेत्री को लेकर कह दी बड़ी बात 

Neeraj
गिल के इंटरव्यू के बाद फिर से यह विवाद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है
गिल के इंटरव्यू के बाद फिर से यह विवाद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है

वर्तमान समय में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) न्यूजीलैंड के दौरे पर है। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) टी20 और वनडे दोनों सीरीज के लिए टीम में चुने गए हैं। इसी बीच गिल का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और उर्वशी रौतेला विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। इस इंटरव्यू के बाद पंत-उर्वशी विवाद फिर से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

दरअसल, हाल में शुभमन फेमस पंजाबी चैट शो 'दिल दियां गल्लां' में बतौर मेहमान शामिल हुए थे। इस शो को अभिनेत्री सोनम बाजवा होस्ट करती हैं। उन्होंने चैट के दौरान गिल से ऋषभ पंत और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला से जुड़ा एक सवाल पूछा। एंकर ने गिल से पूछा कि ऋषभ और उर्वशी के बीच जो विवाद चल रहा है क्या उसे लेकर टीम के बाकी खिलाड़ी भी पंत को छेड़ते हैं?

इस पर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने जवाब देते हुए बताया कि ऐसा कुछ नहीं है वह खुद अपने आप को छिड़वा रही हैं। उसका ऋषभ से कोई लेना देना नहीं है। वो अपने आप ही कुछ ना कुछ करके कह रही हैं कि मुझे छेड़ो।

गिल का जवाब सुनकर सोनम भी अपनी हँसी नहीं रोक पाती और फिर पूछती हैं क्या ऋषभ इससे डिस्ट्रैक्ट होते हैं? तो इसके जवाब में शुभमन कहते हैं कि नहीं उसे फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि उसे पता है कि कुछ है ही नहीं है। गिल के इस जवाब का एक क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इसी साल अगस्त में शुरू हुआ था ये विवाद

गौरतलब है कि यह विवाद अगस्त में शुरू हुआ था जब बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू के दौरान उर्वशी ने बिना नाम लिए दावा किया था कि आरपी नाम के एक व्यक्ति ने उनसे मिलने के लिए होटल की लॉबी में घंटों इंतजार किया था। जब अभिनेत्री से पूछा गया कि आरपी कौन था, इस पर उर्वशी ने उस व्यक्ति का नाम लेने से इंकार कर दिया। हालांकि, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने माना कि जिस आरपी का वह जिक्र कर रहीं थी, वह ऋषभ पंत थे। इसी के बाद दोनों लोगों के बीच यह विवाद सोशल मीडिया के जरिये बढ़ता चला गया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar