पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अफगानिस्तान के खिलाफ चल रहे टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं है, लेकिन वो कमेंट्री बॉक्स में चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, रविवार को शारजाह में खेले गए दूसरे टी20 मैच (PAK vs AFG) के दौरान बाबर के 'स्ट्राइक रेट' को लेकर न्यूजीलैंड के साइमन डूल और पाकिस्तान के आमिर सोहेल कमेंट्री के दौरान आपस में भिड़ गए। दोनों कमेंटेटरों के बीच इस मुद्दे पर खूब बहस हुई।
इतना ही नहीं आमिर ने तो बाबर की स्ट्राइक रेट की तुलना क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स जैसे दिग्गजों से कर दी, जिसपर डूल ने भी करारा जवाब देते हुए आमिर की बोलती बंद कर दी। वहीं, अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बाबर आजम को टी20 में ओपनिंग नहीं करनी चाहिए- साइमन डूल
दरअसल, यह बहस तब शुरू हुई जब मैच के दौरान साइमन डूल ने कहा कि बाबर आजम को टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए ओपनिंग नहीं करनी चाहिए। उनकी जगह सैम अयूब और मोहम्मद हारिस में से कोई एक मोहम्मद रिजवान के साथ पारी का आगाज करे। डूल ने कहा, ''बाबर आजम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नंबर 3 बल्लेबाज हैं। उन्हें पाकिस्तान के लिए ओपनिंग नहीं करनी चाहिए। सैम और हारिस को टी20I में रिजवान के साथ ओपनिंग करनी चाहिए।"
डूल के इस बयान पर आमिर सोहेल ने अपना तर्क देते हुए कहा कि टी20 टीमों का चयन स्ट्राइक रेट के बजाय औसत के आधार पर किया जाता है। उन्होंने कहा, "टी20 टीमों का चयन औसत के आधार पर किया जाता है न कि स्ट्राइक रेट के आधार पर। औसत स्ट्राइक रेट से अधिक महत्वपूर्ण हैं। मुझे स्ट्राइक रेट की परवाह नहीं है, मैं औसत देखता हूं। अगर आप टी20 क्रिकेट के बेस्ट प्लेयर क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स की बात करते हैं, तो उनका स्ट्राइक रेट भी 135 और 137 के बीच रहता है।"
आमिर की इस बात पर डूल भड़क गए और उन्होंने तुरंत गेल और डीविलियर्स के स्ट्राइक रेट बताते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर की बोलती बंद कर दी। डूल ने कहा, "गेल का स्ट्राइक रेट 158 का है तो वहीं डीविलियर्स का 145 का। बाबर का स्ट्राइक रेट क्या है?" आमिर के पास कोई जवाब नहीं था और वह चुप हो गए।
गौरतलब है कि बाबर आजम का टी20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 127.80 का है जो बतौर सलामी बल्लेबाज काफी साधारण है।