बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकलम के बीच हुआ सिक्स हिटिंग चैलेंज, देखिए कौन रहा विजेता  

Ankit
England & Pakistan Net Sessions
England & Pakistan Net Sessions

इस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) पाकिस्तान दौरे पर मौजूद है। शुरुआती दो टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा टेस्ट आज से शुरू हुआ है। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और कोच ब्रेंडन मैकलम (Brendon McCullum) के बीच मजेदार मुकाबला देखने को मिला है।

दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें स्टोक्स और मैकलम के बीच छक्के लगाने की प्रतियोगिता (सिक्स हिटिंग चैलेंज) देखने को मिली है। इसमें बारी-बारी से दोनों बल्लेबाजों ने पांच-पांच गेंदो पर छक्के लगाने के प्रयास किए। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टोक्स इस प्रतियोगिता में मैकलम से हार गए।

इस चैलेंज में स्टोक्स सिर्फ दो ही छक्के लगा सके थे जबकि मैकलम ने चार छक्के लगाए। इस बीच इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ी भी मैदान पर ही मौजूद थे। अपने आखिरी प्रयास में जब स्टोक्स छक्का नहीं लगा पाए थे तब उन्होंने अपना बल्ला भी फेंक दिया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि इंग्लिश खिलाड़ी मजे के मूड में नजर आ रहे थे।

इस साल इंग्लैंड क्रिकेट टीम का टेस्ट में जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। मैकलम के टेस्ट टीम के कोच बनने के बाद से इंग्लैंड ने आक्रामक शैली में क्रिकेट खेला है, जिसमें उन्हें काफी सफलता मिली है। इंग्लैंड ने पहले न्यूजीलैंड को घरेलू सीरीज में मात दी, इसके बाद भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट जीता और फिर दक्षिण अफ्रीका को सीरीज हराई। अब पाकिस्तान में भी सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया है।

मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 74 रनों से हरा दिया था। वहीं, दूसरे टेस्ट को इंग्लैंड ने 26 रनों से जीता था। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पाकिस्तान दौरे पर लगभग दो दशक के बाद टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है। अब आज से शुरू हुए आखिरी टेस्ट को जीतकर इंग्लैंड क्लीन स्वीप करने का प्रयास करेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now