'IPL जीतना उतना आसान नहीं है विराट'- सौरव गांगुली ने गलती से रिपोर्टर को पुकारा भारतीय बल्लेबाज के नाम से, देखें वायरल वीडियो 

Neeraj
विराट कोहली की टीम आरसीबी तीन बार आईपीएल के फाइनल में हार चुकी है
विराट कोहली की टीम आरसीबी तीन बार आईपीएल के फाइनल में हार चुकी है

टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच राइवलरी का किसे नहीं पता। दोनों ही एक-दूसरे से खफा नजर आते हैं। आईपीएल 2023 (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए पहले मैच के बाद दोनों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया था, जिसके वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं थीं। हालांकि, जब दोनों टीमों की दूसरी बार भिड़ंत हुई, तो दोनों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया था। इस बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो चर्चा में है जिसमें गांगुली एक रिपोर्टर को गलती से विराट कोहली बोल देते हैं।

दरअसल, इस वायरल वीडियो में सौरव गांगुली फेमस स्पोर्ट्स रिपोर्टर विक्रांत गुप्ता को अपना इंटरव्यू दे रहे हैं। इस दौरान गांगुली ने बताया, 'मुझे रोहित शर्मा पर पूरा विश्वास है। वो और एमएस धोनी ही पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीते हैं बाकी तो किसी ने नहीं जीता है और आईपीएल जीतना उतना आसान नहीं है विराट।' हालाँकि, कोहली का नाम गांगुली के मुँह से गलती से निकला था और उन्होंने तुरंत इसे सुधार कर विक्रांत कहा।

आप भी देखें यह वीडियो:

बता दें कि सौरव गांगुली का यह इंटरव्यू वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकालबे के बाद का है जिसमें भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से शिकस्त दी। इस दौरान गांगुली बता रहे थे कि वर्ल्ड कप जीतना आईपीएल ट्रॉफी जीतने से आसान है। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम को 4-5 मैचों खेलने होते हैं। वहीं, दूसरी तरफ आईपीएल के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम को 14 लीग मुकाबले और प्लेऑफ राउंड खेलना पड़ता है।

गौरतलब है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल के पहले सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा रहे हैं लेकिन अभी तक आरसीबी एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। विराट कोहली कई सीजन तक बैंगलोर के कप्तान भी रहे, उनकी कप्तानी में भी टीम टाइटल जीतने में नाकाम रही।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment