AUS vs SA: मैच के दौरान एरोबिक एक्सरसाइज करते नजर आये कगिसो रबाडा, दर्शकों ने भी दिया पूरा साथ, देखें यह वायरल वीडियो 

कगिसो रबाडा ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया
कगिसो रबाडा ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया

दक्षिण अफ्रीका टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया (AUS vs SA) के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। पहला टेस्ट जीतने के बाद, दूसरे मैच में भी मेजबान टीम ने मेहमानों पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। हालाँकि, इस बीच दक्षिण अफ्रीकी (South Africa Cricket Team) तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Ad

दरअसल, बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा किया। दिन के आखिरी सेशन में गेंदबाजी करने से पहले रबाडा अपनी बॉडी को गर्म करने के लिए, एरोबिक एक्सरसाइज कर रहे थे। इस बीच स्टैंड में मौजूद सभी दर्शक भी उनकी नकल करते दिखाई दिए। दाएं हाथ के गेंदबाज ने भी दर्शकों के साथ खूब एन्जॉय किया। इस वाकये का वीडियो 7 क्रिकेट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

Ad

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मर्व ह्यूज की भी दर्शकों ने उतारी थी नकल

गौरतबल है कि सोशल मीडिया पर पूर्व बल्लेबाज मर्व ह्यूज की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो भी किसी मैच के दौरान मैदान पर स्ट्रेचिंग करते दिखाई दे रहे हैं। उस समय भी दर्शकों ने उनकी नकल उतारी थी।

वहीं इस मैच की बात करें तो मेहमान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रनों पर ढेर हो गई थी। जवाब में कंगारू टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक ठोका, वहीं उनके साथी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी 85 रनों की उम्दा पारी खेली। मेजबान टीम ने 197 रन की बढ़त हासिल की हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन स्टंप्स तक अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 386 रन बना लिए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications