ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) के अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) मौजूदा समय में बिग बैश लीग (BBL 2023-24) के 13वें सीजन में ब्रिस्बेन हीट की तरफ से खेल रहे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में इस सीजन का पहला मैच खेला था और फिर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त हो गए। इस सीरीज के खत्म होने के बाद, उन्होंने फिर से वापसी की और पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मुकाबला खेले। इस मुकाबले से पहले उन्हें अपनी पत्नी रेचल से एक अतिरिक्त बल्ला अपने साथ ले जाने की सलाह मिली थी, जिसका खुलासा बाएं हाथ के बल्लेबाज ने किया।
यह प्रतिक्रिया तब आई जब ख्वाजा माइक पर थे और ब्रिस्बेन की बल्लेबाजी के शुरुआती ओवर में उनके बल्ले के हैंडल में कुछ समस्या आ गई थी। इसके बाद उन्हें अपना बल्ला बदलना पड़ा था। हालाँकि, वह दूसरे ओवर में आठ गेंदों पर सिर्फ 14 रन बनाकर जेसन बेहरेनडॉर्फ की गेंद पर चलते बने। इससे पहले उन्होंने अपना बल्ला बदलने के दौरान अपनी पत्नी की खास सलाह के बारे में भी बताया।
7 क्रिकेट से माइक पर बात करते हुए ख्वाजा ने बताया,
मजेदार बात ये है कि मैंने आज अपनी पत्नी से बात की। मुझे लग रहा था कि मैं बस एक बल्ले के साथ जाऊं और लेकिन उन्होंने कहा कि एक बल्ले के साथ मत जाओ।
आप भी देखें यह वीडियो:
बता दें कि उस्मान ख्वाजा पाकिस्तान के खिलाफ खेली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद बीबीएल में हिस्सा ले रहे हैं। 37 वर्षीय खिलाड़ी ने उस सीरीज की छह पारियों में 36.66 की औसत से 220 रन बनाए, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेन इन ग्रीन का 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। ख्वाजा को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भी टीम में जगह मिली है। अब वो डेविड वॉर्नर के स्थान पर अपने नए जोड़ीदार स्टीव स्मिथ के साथ पारी की शुरुआत किया करेंगे।
बीबीएल के 32वें मैच में ब्रिस्बेन ने पर्थ के खिलाफ 23 रनों से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए उस्मान ख्वाजा की अगुवाई वाली ब्रिस्बेन ने छह विकेट खोकर 191 रन बनाये थे। जवाब में पर्थ की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 168 रन ही बना पाई।