विराट कोहली ने अपने ही अंदाज में स्टेप किएक्रिकेट जगत में मौजूदा समय में दो चीजों को ही लेकर काफी चर्चा हो रही है - एक तो 12 और 13 फरवरी को होने वाला आईपीएल का मेगा ऑक्शन और दूसरा पुष्पा मूवी के 'Srivalli' गाने पर क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा हुक स्टेप की नक़ल। हाल ही में कई मौजूदा खिलाड़ी और पूर्व खिलाड़ी सोशल मीडिया पर इस गाने का हुक स्टेप करते हुए दिखे और अब इसी क्रम पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम भी जुड़ गया है। विराट हमेशा ही मैदान में आकर्षण का केंद्र रहते हैं। आज कल भले ही दिग्गज का बल्ला ना चल रहा हो लेकिन दर्शकों का रुझान उनके प्रति कम नहीं हुआ है।विराट कोहली को हम सभी ने मैदान पर मस्ती-मजाक और डांस करते हुए देखा है। कभी वह क्रिस गेल के साथ थिरकते नजर आये, तो कभी अनिल कपूर का आइकोनिक स्टेप करते नजर आये। हालांकि इस बार यह दिगज साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा - द राइज' फिल्म के प्रसिद्ध गाने 'Srivalli' का हुक स्टेप करते हुए नजर आया। अहमदाबाद में कल खेले गए मैच में वेस्टइंडीज की पारी के 45वें ओवर की आखिरी गेंद में विपक्षी बल्लेबाज ओडियन स्मिथ ने एक बड़ा शॉट खेला और गेंद काफी ऊंची गयी लेकिन अंत में विराट कोहली ने एक शानदार कैच पकड़ा और उसके बाद वह 'Srivalli' गाने का हुक स्टेप अपने ही अंदाज में करते हुए नजर आये। विराट का यह अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आप नीचे वीडियो देख सकते हैं:#BheemlaNayak❤️🔥@sudheerrealheroVIRAT KOHLI Done Srivalli Step 🕺#ViratKohli #Pushpa #Kohli #Srivalli #INDvWI #AlluArjun #PushpaTheRule10:27 AM · Feb 9, 202241394VIRAT KOHLI Done Srivalli Step 🕺#ViratKohli #Pushpa #Kohli #Srivalli #INDvWI #AlluArjun #PushpaTheRule https://t.co/cXkKp2Ah9Hआपको बता दें कि भारत ने वेस्टइंडीज को लगातार दूसरे वनडे मुकाबले में भी हरा दिया और इसके साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन ही बना पाई। हालांकि जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 46 ओवरों में सिर्फ 193 रनों पर ही सिमट गई।