IPL 2024 : CSK vs RCB मुकाबले में दिखा एमएस धोनी और विराट कोहली का याराना, वायरल हुआ वीडियो

Neeraj
एमएस धोनी और विराट कोहली (Pc: Twitter Snapshots)
एमएस धोनी और विराट कोहली (Pc: Twitter Snapshots)

आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हो रहा है। मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। विराट कोहली (Virat Kohli) और डू प्लेसी की जोड़ी आरसीबी की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरी। इसी दौरान कोहली और एमएस धोनी (MS Dhoni) को मैदान पर मस्ती-मजाक करते देखा गया।

धोनी और कोहली के बीच काफी गहरी दोस्ती है और इस बात से हर कोई अच्छे से वाकिफ है। कोहली उन्हें अपने बड़े भाई की तरह सम्मान देते हैं। अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान दिग्गज बल्लेबाज कोहली ने धोनी से कप्तानी की बारीकियों को सीखा था। भारतीय टीम की कप्तानी मिलने के बाद भी वह उनसे सलाह लेते नजर आते थे और मैदान में उनके लिए काफी सम्मान भी दिखाते थे।

हालाँकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी सिर्फ आईपीएल में ही खेलते नजर आते हैं। इसी टूर्नामेंट के दौरान उन्हें अपने पूर्व साथी खिलाड़ियों के साथ या फिर उनके विरुद्ध खेलने का मौका मिलता है।

सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में किंग कोहली को धोनी के कन्धों पर हाथ रखकर उनसे बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान धोनी भी कोहली की पीठ पीछे से थपथपाते हुए दिख रहे हैं और दोनों मुस्कुराते हुए भी नजर आये। फैंस के बीच यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि आईपीएल के 17वें सीजन से पहले 42 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर ने सीएसके के कप्तानी पद को छोड़कर सभी को चौंका दिया। उनकी जगह अब युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके की अगुवाई कर रहे हैं। वहीं, धोनी बतौर खिलाड़ी इस सीजन नजर आएंगे।

बतौर कप्तान धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार आईपीएल का टाइटल दिलाया है। अब गायकवाड़ की कोशिश सीएसके को उसका छठा टाइटल जिताने की होगी, जिसमें धोनी उनका मार्गदर्शन करते दिखेंगे।

Quick Links