टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। मैच में भारत की शुरुआत खराब रही और केएल राहुल के जल्दी आउट हो जानें के बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आये। इस दौरान उन्होंने पारी का तीसरा ओवर फेंकने आये क्रिस वोक्स की पहली ही गेंद पर शानदार शॉट खेलते हुए कवर्स के ऊपर से हैरान करने वाला शॉट लगाते हुए छक्का जड़ दिया।
पारी की शुरुआत में विराट के बल्ले से इतना बेहतरीन छक्का देख फैंस भी काफी खुश हो गए और उनके शॉट की वीडियो शेयर कर रहे हैं। वहीं शो के ब्रॉडकास्टर्स ने इस छक्के को अलग-अलग एंगल से दिखाया तो यह सोने पे सुहागा जैसा था। इस शॉट की जितनी तारीफ की जाए, कम है। हालांकि कोहली इतनी जल्दी ऐसा शॉट खेलेंगे इसकी उम्मीद कम होगी क्योंकि वो शुरुआत में ज्यादा बड़े शॉट खेलते नहीं है।
स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो साझा करते हुए, कैप्शन में लिखा,
इस शानदार छक्के का तीन शब्दों में वर्णन करें!
अब तक जमकर बोला है विराट कोहली का बल्ला
पूर्व भारतीय कप्तान की बात की जाए तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया। वो टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने खिलाड़ी है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। इसके अलावा उन्होंने इस वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड भी तोड़े है। उन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया।
वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल मैच की बात की जाए इस मैच में भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। वो पिछले मैच वाली ही टीम के साथ उतरे है। वहीं इंग्लैंड की बात करें, उन्होंने चोटिल डेविड मलान और मार्क वुड की जगह क्रमशः फिलिप साल्ट और क्रिस जॉर्डन को खिलाया है।