Virat Kohli aggression in IND vs AUS Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस ब्लॉकबस्टर टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर, गुरूवार से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हुआ। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फील्ड में काफी आक्रमक अंदाज में दिख रहे हैं। जहां उनका एग्रेशन साफ तौर पर झलक रहा है।
टीम इंडिया में अपने एग्रेशन के लिए पहचाने जाने वाले विराट कोहली इस टेस्ट मैच के पहले दिन खेल की शुरुआत से ही कंगारूओं पर शब्द बाण छोड़ रहे हैं, जहां उन्हें स्टंप माइक में ये कहते हुए सुना गया कि इनसे (ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों) कोई हंस कर बात नहीं करेगा, जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
मोहम्मद सिराज से विराट कोहली ने कही ये बात
दरअसल मेलबर्न में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। जिसमें भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक गेंद के बाद कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के साथ हंसते हुए बात करते हुए देखे जाते हैं। जिसके बाद तुरंत ही विराट कोहली की आवाज स्टंप माइक में कैद हो गई, जहां वो ये कह रहे हैं कि हंसकर बात नहीं करना इनसे।
गौरतलब है कि विराट कोहली अपने इसी एग्रेशन की वजह से पहचाने जाते हैं, जहां वो विरोधी टीम के साथ मैदान के अंदर काफी आक्रमकता के साथ नजर आते हैं। मेलबर्न टेस्ट मैच में वो शुरुआत से ही इसी एग्रेशन के साथ खेल रहे हैं। इससे पहले वो ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूटांट बल्लेबाज सैम कोंस्टास से भी भिड़ते हुए देखे गए। जहां दोनों ही खिलाड़ियों के बीच काफी देर तक नोक-झोंक देखने को मिली और बीच में अंपायर और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को मामला संभालना पड़ा था।
आपको बता दें कि 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में पहले 3 टेस्ट मैच के बाद दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर खड़ी हैं और मेलबर्न में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। जहां उनकी शानदार शुरुआत हुई है। कंगारू टीम ने खबर लिखे जाने तक 2 विकेट खोकर स्कोर डेढ़ सौ के पार पहुंचा दिया है। जिसमें सैम कोंस्टास ने 60 और उस्मान ख्वाजा का 57 रन का योगदान दिया है।