3 times the Aussie media went hard at Virat Kohli: विराट कोहली भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 2800 से अधिक रन बना दिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से नौ शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं। कोहली ने अपने अधिकतर रन ऑस्ट्रेलिया में ही बनाए हैं और यही कारण है कि उनकी गिनती महान बल्लेबाजों में हो रही है। भले ही कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से वहां के लोकल फैंस को भी दीवाना बनाया है, लेकिन वहां की मीडिया अक्सर कोहली के साथ माइंडगेम खेलती रही है। हाल ही में कोहली की ऑस्ट्रेलिया के पत्रकारों से एक झड़प भी हुई है जिसके बाद वह काफी चर्चा में हैं। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं उन तीन मौकों पर जब ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने कोहली पर निशाना साधा।
#3 विराट कोहली की हुई डोनाल्ड ट्रंप से तुलना
2017-18 में हुई टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली के कंधे में चोट लगी थी। टीवी पर यह दिखाया गया कि बाद में स्टीव स्मिथ ने कोहली के कंधे की चोट का मजाक उड़ाया था। कोहली ने भी इसका बदला लेने के लिए रांची टेस्ट में डेविड वॉर्नर का विकेट गिरते ही स्मिथ को भी उसी प्रकार से चिढ़ाया। हालांकि, बाद में ये साफ हो गया की स्मिथ ने कोहली का मजाक नहीं उड़ाया था बल्कि ब्रॉडकास्टर ने ही गलत समय पर गलत चीज दिखा दी थी। बाद में ब्रॉडकास्टर ने स्मिथ से माफी मांगी और फिर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को लगा कि कोहली भी स्मिथ से माफी मांगेंगे। हालांकि, जब कोहली ने माफी नहीं मांगी तो ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने उनकी तुलना डोनाल्ड ट्रंप से कर दी।
#2 इंग्लैंड में विराट कोहली की मुश्किल का उड़ाया मजाक
2018 के अंत में भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना था, लेकिन इसके कई महीनों पहले ही ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने माइंडगेम खेलना शुरू कर दिया था। 2018 के मध्य में भारत टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंचा था और फिर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने एक वीडियो चलाया था। इसमें वह उस दौरे पर ऑफ स्टंप के बाहर वाली गेंद से छेड़छाड़ करते हुए आउट हो रहे थे। इस दौरान उस वीडियो के टाइटल में लिखा गया था, "इंग्लैंड में विराट कोहली का फेवरेट शॉट।"
#1 उंगली विवाद पर मीडिया का चौंकाने वाला रिएक्शन
भारत के 2011-12 वाले दौरे पर कोहली पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच खेलने गए थे। सिडनी में चल रहे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पूरे दिन में केवल एक विकेट गंवाते हुए 366 रन बना दिए थे। इससे विराट कोहली समेत पूरी भारतीय टीम काफी परेशान थी। बाउंड्री लाइन पर खड़े विराट को लगातार दर्शक परेशान कर रहे थे।
अपने परिवार के बारे में वाहियात चीजें सुनने के बाद कोहली ने अपना आपा खोया और क्राउड की तरफ अपनी बीच की उंगली दिखा दी। कोहली ने अपनी इस क्रिया को जस्टिफाई करने के लिए कहा था कि क्राउड से उनके परिवार के बारे में बहुत ही ज्यादा गंदी बातें बोली जा रही थी। हालांकि, इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने कोहली पर जमकर निशाना साधा था।