महिला टी20 विश्वकप (Women's T20 World Cup) का आगाज 10 फरवरी से हो चुका है। टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में ही खिलाड़ियों के द्वारा कुछ बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल हैं फिर चाहे वो बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फील्डिंग। इसी कड़ी में वेस्टइंडीज की हरफनमौला खिलाड़ी चिनेल हेनरी (Chinelle Henry) ने भी एक शानदार कैच लपका जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस कैच की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।11 फरवरी को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच हुए मैच में वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके चिनेल हेनरी के कैच ने सबको तारीफ करने पर मजबूर कर दिया। अपने ओवर के दौरान उन्होंने इंग्लैंड की बल्लेबाज सोफिया डंकले को एक फुल लेंथ गेंद फेंकी। सोफिया ने आगे बढ़कर उस गेंद को हिट गया और गेंद सीधा सामने की तरफ गई। चिनेल ने शानदार रिएक्शन दिखाते हुए फुर्ती के साथ एक हाथ से ही कैच लपक लिया।✨جمیل_احمد🌠🌠@Dewana_Dil786What a catch Chinelle Henry#ENGvsWI#T20WorldCup202331What a catch Chinelle Henry👏👏👏#ENGvsWI#T20WorldCup2023 https://t.co/yvmZ0DsJTlवहीं बात करें इस मैच की तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। पहली पारी में वेस्टइंडीज की ओपनर और कप्तान हेली मैथ्यूज ने अच्छी बल्लेबाजी की और 32 गेंदों पर 42 रन बनाए। वहीं, कैम्पबेल ने भी 34 रन बनाए लेकिन इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 135 रन ही बना पाई।जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत तेज रही। ओपनर्स के आउट होने के बाद नताली सीवर ने पारी को संभाला 30 गेंदों में 40 रन बनाए। इंग्लैंड ने मात्र 14.3 ओवरों में ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और 7 विकेटों से जीत दर्ज की।प्लेयर ऑफ द मैच बनीं नताली सीवर ने उनके प्रदर्शन और टीम के प्रयास पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस दो गति वाली पिच पर खेलना थोड़ा मुश्किल था। हम चाहते हैं कि हम आक्रामक प्रदर्शन करें और टीम को लाइन के पार लेकर जाएं। टीम को आगे बढ़ते रहने की जरूरत है।