इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है और सभी टीमें इसकी तैयारियों में जुटी हुई हैं। 16वें सीजन का पहला मैच गत विजेता चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT vs CSK) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। नए सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के लिए आईपीएल 2023 का प्रोमो शूट किया, लेकिन इसके फुटेज लीक हो गए हैं। प्रोमो के शूट के बिहाइंड द सीन (BTS) वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।वीडियो में रोहित और हार्दिक शूटिंग के दौरान अभिनय करते नजर आ रहे हैं। हालाँकि, यह फुटेज ऑनलाइन कैसे लीक हुई इसके बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।आप भी देखें ये दोनों वीडियो:Mufaddal Vohra@mufaddal_vohraHardik Pandya in the leaked footage of IPL Promo from Star Sports.3518122Hardik Pandya in the leaked footage of IPL Promo from Star Sports. https://t.co/cv0cJOckm4Mufaddal Vohra@mufaddal_vohraRohit Sharma leaked footage clip from IPL Promo of Star Sports.7524531Rohit Sharma leaked footage clip from IPL Promo of Star Sports. https://t.co/OzRBqSPL5cअगर बात रोहित शर्मा की करें तो वह आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई ने आईपीएल का ख़िताब पांच बार अपने नाम किया है। दूसरी ओर हार्दिक पांड्या ने अपनी अगुवाई में गुजरात टाइटंस को डेब्यू सीजन में ही आईपीएल का विजेता बनाया और आगामी सीजन में भी फ्रेंचाइजी को उनसे उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। लीग स्टेज में मुंबई और गुजरात के बीच दो मैच खेले जायेंगे। पहला मुकाबला 25 अप्रैल को और दूसरा 12 मई को खेला जायेगा।रोहित शर्मा इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त हैं और अभी एक मुकाबला खेला जाना बाकी है। इसके बाद वह वनडे सीरीज में टीम की कमान सँभालते नजर आएंगे। हालाँकि, सीरीज के पहले मैच में रोहित निजी कारणों से नहीं खेलेंगे और उनकी जगह हार्दिक पांड्या पहली बार वनडे में भारतीय टीम की अगुवाई करते दिखेंगे। वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से खेले जाने वाले मैच से होगा जो कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होगा।