महिला बिग बैश लीग (WBBL) में आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 8 विकेट के बड़े अंतर से हराया। दूसरे मैच में मेलबर्न स्टार्स ने सिडनी सिक्सर्स को 30 रनों के अंतर से हराया। भारत की हरमनप्रीत कौर का बल्ला आज चला और कुछ बेहतरीन शॉट उन्होंने जड़े।
एडिलेड के खिलाफ मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 126 रन बनाए। सबसे ज्यादा रन हरमनप्रीत कौर के बल्ले से निकले। हरमन ने 37 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। उनके अलावा एवलिन जोन्स ने भी बेहतरीन बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए नाबाद 36 रनों की पारी खेली। एडिलेड के लिए साराह कोएट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करते हुए एडिलेड के लिए वैन निकर्क और कैटी मैक ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े। निकर्क 14 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुईं। लॉरा वॉलवार्ड ने नाबाद 36 रनों की सधी हुई पारी खेली। उनके अलावा ताहलिया मैक्ग्रा ने नाबाद 50 रन की पारी खेलते हुए टीम को अठारहवें ओवर में 2 विकेट पर 129 रन बनाकर जीत दिलाई। रेनेगेड्स के लिए हरमनप्रीत कौर और फाल्कनर ने 1-1 विकेट हासिल किया।
मेलबर्न स्टार्स के सामने सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बैटिंग करते हुए मेलबर्न स्टार्स ने 3 विकेट पर 139 रन बनाए। सदरलैंड ने 57 रन की पारी खेली। मैया बाउचर ने नाबाद 32 और किम गैर्थ ने नाबाद 24 रन बनाए। सिडनी के लिए गार्डनर ने 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी की शुरुआत खराब रही। शेफाली वर्मा खाता नहीं खोल पाईं। एश्ले गार्डनर ने 31 और पेरी ने 40 रन बनाए लेकिन टीम का कुल स्कोर 8 विकेट पर 109 तक ही पहुँच पाया। किम गैर्थ ने मेलबर्न के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।