महिला बिग बैश लीग के दूसरे मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने होबार्ट हैरिकैंस को 6 विकेट से हरा दिया। होबार्ट की टीम पहले खेलते हुए 121 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने 4 विकेट पर 125 रन बनात हुए मैच अपने नाम कर लिया।
होबार्ट हरिकैंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और रुथ जॉनसन का विकेट गंवाया। उन्होंने 20 रन की पारी खेली। डू प्रीज ने 5 रन बनाए। भारतीय खिलाड़ी ऋचा घोष ने क्रीज पर आने के बाद कुछ आकर्षक शॉट खेले। वह 14 गेंद में 21 रन बनाकर हरमनप्रीत कौर की गेंद पर आउट हुईं। रसेल प्रीस्ट ने 21 रन बनाए और नाओमी स्टालेनबर्ग ने 28 रन की पारी खेली। इस तरह होबार्ट की टीम 121 रन के मामूली स्कोर पर आउट हो गई। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए वॉरेहम ने 3 विकेट हासिल किये।
जवाब में खेलते हुए मेलबर्न ने मोलिनियोक्स ने 16 रन बनाकर आउट हो गईं। जेमिमा रोड्रिग्स ने भी कुछ बेहतरीन शॉट खेले और 33 रन की पारी खेली। कर्टनी वेब और हरमनप्रीत कौर ने मिलकर एक बेहतरीन भागीदारी निभाई। वेब ने 31 रन बनाए और हरमन 19 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद रहीं। इस तरह रेनेगेड्स ने 4 गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 125 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। बेलिंडा वैकारेवा ने 2 विकेट हासिल किये। होबार्ट के ऊपर मेलबर्न रेनेगेड्स ने शुरू से ही पकड़ बनाकर रखी और अंत तक उसी तरह का दबाव भी बनाकर रखा। भारत से खेल रही जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर ने भी अपना उचित योगदान दिया। विपक्षी टीम में ऋचा घोष ने भी उचित योगदान दिया। आगामी मैचों में भारतीय खिलाड़ियों से और ज्यादा बेहतर खेल की उम्मीद की जा सकती है।
संक्षिप्त स्कोर
होबार्ट हरिकैंस: 121/10
मेलबर्न रेनेगेड्स: 125/4