PAK vs SL: टी20 सीरीज में टीम की हार को लेकर कोच मिस्बाह उल हक ने दी प्रतिक्रिया

 मिस्बाह उल हक
मिस्बाह उल हक

श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो टी20 मैच हारकर सीरीज गंवा चुकी पाकिस्तानी टीम के कोच मिस्बाह उल हक ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने माना कि टीम हर विभाग में पिछड़ रही है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जिस टीम के मुख्य खिलाड़ी टीम में नहीं खेल रहे हों और उसके खिलाफ पराजय का सामना करना अच्छी बात नहीं है।

उन्होंने कहा कि हमारी गेंदबाजी और फील्डिंग में साफ़ तौर पर कमी देखी जा सकती है। इसके अलावा हम स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ आउट हुए तथा डेथ ओवरों में भी अच्छी गेंदबाजी नहीं पर पाए। मुख्य खिलाड़ियों के बगैर खेलने वाली टीम के सामने इस तरह का प्रदर्शन अच्छा नहीं कहा जा सकता है। हम हर विभाग में पीछे रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि दोनों टीमों में साफ़ अंतर दिखाई दिया, अनुभव नहीं होने के बाद भी श्रीलंकाई टीम अनुशासन से खेली और हम अपनी योजना को मैदान पर लागू कर पाने में पूरी तरह असफल रहे।

यह भी पढ़ें:माइकल वॉन ने महेंद्र सिंह धोनी को मौजूदा दौर का श्रेष्ठ वन-डे कप्तान बताया

गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम में अहमद शहजाद और उमर अकमल को शामिल किया गया था लेकिन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दोनों मुकाबले श्रीलंका ने जीतकर सीरीज जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बनाई है। तीसरा मैच गुरुवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।

वन-डे सीरीज में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था और वे जीतने में कामयाब भी रहे थे। टी20 सीरीज में श्रीलंका ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पहले दोनों मैचों में मेजबान टीम को कोई मौका नहीं दिया। सीरीज का अंतिम मैच पाकिस्तान की टीम जीतना चाहेगी। हालांकि समय के साथ सभी चीजें साफ़ हो जाएगी। लाहौर के दर्शकों को निराशा ही हाथ लगी है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links