इंग्लैंड (England Cricket Team) की क्रिकेट टीम ने मंगलवार को बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को हराकर मौजूदा वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में अपनी पहली जीत का स्वाद चखा। धर्मशाला के मैदान पर हुए इस मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश के सामने 365 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, लेकिन बांग्लादेश की पूरी टीम सिर्फ 48.2 ओवर में 227 रनों पर ही सिमट गई और 137 रनों के बड़े अंतर से मैच हार गई।
इंग्लैंड को इस वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड की टीम ने बुरी तरह से हरा दिया था। वो हार इतनी बुरी थी कि इंग्लैंड का नेट रन रेट बुरी तरह प्रभावित हुआ था।
इंग्लैंड की दमदार वापसी के बाद बटलर ने क्या कहा
हालांकि, आज टीम ने एक शानदार वापसी की। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में मिली जीत के बाद कहा,
"यह वाकई में एक अच्छा प्रदर्शन था। हम अपनी बात पर अड़े रहे। एक बुरे प्रदर्शन के बाद ऐसी वापसी करना हमारे लिए बहुत जरूरी था। हालांकि, मुझे लगता है कि नीचे के बल्लेबाज कुछ और ज्यादा रन बना सकते थे। हम निचले क्रम में कुछ साझेदारियां करके और अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे। पहले मैच में जो कुछ हुआ, उसके बाद यह देखकर काफी अच्छा लगा कि डेविड मलान ने जिम्मेदारी ली और एक बड़ा शतक बनाया।"
इंग्लिश कप्तान ने आगे कहा,
"हम हमेशा सबसे अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। हमारी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक परिस्थितियों और पिच को अच्छी तरह से पढ़ना है। हमारे पास एक शानदार, संतुलित टीम है, जिसमें स्विंग और स्पिन का अच्छा संयोजन है। आज रीस टॉपली को टीम में आते और ऐसा प्रदर्शन करते हुए देखना शानदार था।"
आपको बता दें कि बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। हालांकि, उनके गेंदबाज ना तो विकेट ले पाए और ना ही रन गति पर अंकुश लगा पाए। डेविड मलान ने 140 रनों की पारी जबरदस्त पारी खेलकर बांग्लादेश को वापसी का मौका नहीं दिया।