भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मैच में दर्शकों के समर्थन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रोहित शर्मा ने कहा कि हम जहाँ भी खेलने के लिए जाते हैं, हमें समर्थन मिलता है। बांग्लादेश ऐसी जगह है जहाँ भारतीय टीम के लिए सपोर्ट नहीं होता है। बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल के साथ फेसबुक लाइव करते हुए रोहित शर्मा ने इस बात का जिक्र किया।
रोहित शर्मा ने कहा "हम जहाँ भी जाते हैं, दर्शकों का समर्थन मिलता है लेकिन बांग्लादेश में ऐसा देखने को नहीं मिलता। हम जानते हैं कि वहां के दर्शक आपके पीछे हैं। अब यह बिलकुल अलग बांग्लादेश है, उत्सुकता दिखती है और हर कोई यही कहता है, हमने 2019 वर्ल्ड कप के दौरान आपके प्रदर्शन को देखा है।"
यह भी पढ़ें: क्रिस गेल ने रामनरेश सरवन के खिलाफ बयान पर कायम रहने की बात कही
रोहित शर्मा ने दर्शकों को जुनूनी माना
भारतीय ओपनर बल्लेबाज ने कहा कि बांग्लादेश में दर्शक जुनूनी हैं। हम बाहर जहाँ भी जाते हैं, वहां सपोर्ट रहता है, बांग्लादेश के दर्शक सिर्फ अपनी टीम के सपोर्ट में रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि खेलने पर खिलाड़ियों की आलोचना भी होती है तथा बांग्लादेश में भी ऐसा ही होता होगा। भारत और बांग्लादेश दोनों में क्रिकेट को चाहने वाले लोग रहते हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन में खिलाड़ी अपने घरों में हैं। इन्स्टाग्राम या फेसबुक लाइव से विश्व भर के दिग्गजों को बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। तमीम इकबाल भी बांग्लादेश के एक धाकड़ ओपनर बल्लेबाज हैं तथा रोहित शर्मा को किसी परिचय की जरूरत ही नहीं है। दोनों खिलाड़ियों ने क्रिकेट और अन्य कई मामलों पर बातचीत की।
आईसीसी क्रिकेट को फिर से शुरू करने के लिए मीटिंग्स और अन्य विकल्पों की तलाश कर रही है लेकिन कोरोना वायरस ने मुश्किलें बढ़ाई है। अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्वकप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। देखना होगा कि विश्वकप को लेकर आईसीसी का क्या फैसला आता है। आगामी कुछ महीनों में आईसीसी को इस पर अपना रुख स्पष्ट करना होगा। कोरोना महामारी से कई क्रिकेट बोर्ड को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है, मैच ब्रॉडकास्टर भी इससे अछूते नहीं रहे हैं।