Faf du Plessis on Delhi Capitals Defeat : आईपीएल 2025 का 63वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनका टाइटल जीतने का सपना भी टूट गया। दिल्ली की टीम अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। टीम को मिली इस हार के बाद इस मैच में कप्तानी करने वाले फाफ डू प्लेसी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आखिरी दो ओवरों में टीम की खराब गेंदबाजी को हार का जिम्मेदार बताया है।
दरअसल पहले बैटिंग करते हुए एक समय मुंबई इंडियंस का स्कोर 18 ओवर में 132 रन था। ऐसा लग रहा था कि टीम बहुत ज्यादा 150 रन तक पहुंच पाएगी। हालांकि आखिर के दो ओवरों में सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने तूफानी बल्लेबाजी की और 48 रन जड़ दिए। इसी वजह से मुंबई की टीम 180 रनों के टारगेट तक पहुंचने में कामयाब रही। यहीं से मुंबई इंडियंस को एक मोमेंटम मिल गया और उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
आखिर में मोमेंटम हमारे हाथ से निकल गया - फाफ डू प्लेसी
फाफ डू प्लेसी के मुताबिक आखिरी दो ओवर में 50 के करीब रन बनने से उनकी टीम मैच में काफी पीछे हो गई। उन्होंने मैच के बाद कहा,
हमने आज जबरदस्त फील्डिंग की थी। खिलाड़ियों ने काफी अच्छा फाइट दिखाया था। गेंदबाजों ने अपना काम बढ़िया तरीके से किया था और इस पिच पर बल्लेबाजी उतनी आसान नहीं थी। इसी वजह से गेंदबाजों का काम थोड़ा आसान हो गया था। हालांकि मुंबई इंडियंस की बैटिंग लाइन अप काफी मजबूत है और मुझे लगा कि हमने काफी जबरदस्त काम किया था लेकिन आखिरी दो ओवरों में मैच को हाथ से जाने दिया। क्रिकेट में मोमेंटम की भूमिका काफी अहम होती है। उन्होंने जिस तरह से काउंटर अटैक किया, आखिर के दो ओवरों में 50 के करीब रन बना दिए। हमने 17-18 ओवर तक जो मेहनत की थी, उसके ऊपर आखिर के दो ओवरों में पानी फिर गया।
आपको बता दें कि इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 180/5 का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 121 रन पर ही ढेर हो गई। मुंबई के लिए इस जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव और मिचेल सैंटनर रहे।