दूसरे टेस्‍ट में बांग्‍लादेश की खराब बल्‍लेबाजी पर एश्‍वेल प्रिंस ने दिया बड़ा बयान

बांग्‍लादेश की पहली पारी केवल 126 रन पर सिमट गई
बांग्‍लादेश की पहली पारी केवल 126 रन पर सिमट गई

बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket team) के बल्‍लेबाजी कोच एश्‍वेल प्रिंस (Ashwell Prince) ने कहा कि बल्‍लेबाजी ईकाई ने न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में ऑफ स्‍टंप के बाहर की गेंदों को नहीं छोड़ने का खामियाजा भुगता।

क्राइस्‍टचर्च में न्‍यूजीलैंड ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी 521/6 के स्‍कोर पर घोषित की, जिसके जवाब में न्‍यूजीलैंड की पहली पारी केवल 126 रन पर सिमट गई। इस तरह मेजबान टीम को पहली पारी के आधार पर 395 रन की बढ़त मिली।

दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए एश्‍वेल प्रिंस ने कहा, 'हमें कीवी बल्‍लेबाजों से सीखना चाहिए था कि उन्‍होंने ऑफ स्‍टंप के बाहर की काफी गेंदें छोड़ी थी। न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाजों ने नैसर्गिक रूप से ऐसा किया। वह उछाल भरी पिचों पर खेलने के आदी हैं। हमारे लड़कों ने बाहर जाती गेंदों से काफी छेड़खानी की। मुझे लगा कि हमने माउंट मोनगनुई में काफी अच्‍छी तरह गेंदों को छोड़ा था और बैकफुट पर बेहतरीन खेल दिखाया था।'

प्रिंस ने आगे कहा, 'उम्‍मीद है कि कल हम अच्‍छी शुरूआत करेंगे। मेरे ख्‍याल से हमें ऑफ स्‍टंप के बाहर जाने वाली गेंदों को छोड़ना होगा ताकि वो सीधी गेंदें हमारी तरफ डाले। निश्चित ही हम आज के खेल से निराश हैं। पिछले सप्‍ताह हमारे लड़कों ने काफी अच्‍छा प्रयास किया था। हमने क्वालिटी गेंदबाजी आक्रमण के सामने 173 ओवर बल्‍लेबाजी की थी।'

न्‍यूजीलैंड ने दमदार प्रदर्शन किया: एश्‍वेल प्रिंस

प्रिंस ने ध्‍यान दिलाया कि न्‍यूजीलैंड ने पहले ही दिन अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी और ऐसे में उनकी बराबरी कर पाना आसान नहीं था। उन्‍होंने साथ ही ध्‍यान दिलाया कि न्‍यूजीलैंड के गेंदबाजों ने काफी अच्‍छा स्विंग प्राप्‍त किया।

प्रिंस ने कहा, 'अगर आप दोनों मैचों की तुलना करो तो देख सकते हैं कि वापसी करने वाली लड़ाई करना मुश्किल है, भले ही आप नंबर--1 टीम हो। पिछले सप्‍ताह हमने खुद को मैच में आगे रखा था। इस मैच में अब तक न्‍यूजीलैंड ने शानदार शुरूआत की और उन्‍हें इसका लाभ मिला। उन्‍होंने गेंद से भी दमदार शुरूआत की। उन्‍होंने हमारे लिए मैच में वापसी करना मुश्किल बनाया। हमें कड़ी लड़ाई करनी होगी।'

प्रिंस ने कहा, 'हमारी बल्‍लेबाजी ईकाई के लिए मुश्किल दिन था। न्‍यूजीलैंड ने शानदार शुरूआत की थी। उनकी गेंदें अच्‍छी स्विंग कर रही थी। पिच में कुछ दरारें भी थीं। कल पिच कुछ नर्म थी। आज पिच तेज थी। कल की नरमाहट ने कुछ दरारें पिच पर छोड़ी थी। उन्‍होंने आज शानदार गेंदबाजी की।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications