West Indies Squad for South africa t20 series : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में आंद्रे रसेल और निकोलस पूरन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। आंद्रे रसेल इस वक्त आईपीएल में खेलने में बिजी हैं। उनकी टीम केकेआर प्लेऑफ में पहुंच गई है और इसी वजह से वो इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे। वहीं दूसरी तरफ शानदार फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन को रेस्ट दिया गया है।
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए तीन मैचों की सीरीज खेली जाएगी। प्रोटियाज टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी और पहला मैच 23 मई को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 25 मई और तीसरा और आखिरी मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा। सीरीज के तीनों ही मैच सबीना पार्क स्टेडियम में होंगे। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।
रोवमैन पॉवेल की अनुपस्थिति में वेस्टइंडीज ने ब्रैंडन किंग को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। रोवमैन पॉवेल आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं और इसी वजह से वो इस सीरीज में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं थे। राजस्थान रॉयल्स भी प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। शिमरोन हेटमायर भी राजस्थान रॉयल्स का ही हिस्सा थे। वहीं शेरफेन रदरफोर्ड केकेआर और अल्जारी जोसेफ आरसीबी की तरफ से खेलने के कारण इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। शाई होप दिल्ली कैपिटल्स और निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में थे लेकिन इन प्लेयर्स को रेस्ट दिया गया है।
अल्जारी जोसेफ और शेरफेन रदरफोर्ड की टीम अगर आईपीएल फाइनल में नहीं पहुंचती है तो फिर इन्हें टी20 स्क्वाड में शामिल कर लिया जाएगा। इन बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में काइल मेयर्स को जरुर खेलने का मौका मिला है। इस सीरीज के दौरान युवा तेज गेंदबाज शमार जोसेफ भी अपना डेब्यू कर सकते हैं।
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम
ब्रैंडन किंग (कप्तान), रोस्टन चेज, अलिक अथानाजे, जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, मैथ्यू फोर्ड, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, शमार जोसेफ, काइले मेयर्स, ओबेड मैकॉय, गुडाकेश मोटी, रोमारियो शेफर्ड और हेडन वॉल्श जूनियर।