वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान दौरे के लिए किया टीम का ऐलान, किरोन पोलार्ड समेत कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल

Australia v West Indies - ICC Men's T20 World Cup 2021
Australia v West Indies - ICC Men's T20 World Cup 2021

वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) ने आगामी पाकिस्तान दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। कैरेबियाई टीम 13 से 22 दिसंबर तक कराची में तीन वनडे और तीन ही टी20 मुकाबले खेलेगी और इसके लिए टीम की घोषणा हो गई है। किरोन पोलार्ड टीम की कप्तानी करेंगे और इसके अलावा भी कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

तीन मैचों की वनडे सीरीज आईसीसी मेंस वनडे सुपर लीग का हिस्सा होगी। वर्ल्ड कप सुपर लीग में वेस्टइंडीज की ये चौथी सीरीज होगी। लीग की टॉप सेवन टीमें 2023 में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएंगी। वेस्टइंडीज की टीम 13 टीमों में से अभी आठवें पोजिशन पर है और उन्हें आगे बढ़ने का ये सुनहरा मौका है।

इस टूर के लिए कई नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। वर्कलोड का ख्याल रखते हुए जेसन होल्डर को रेस्ट दे दिया गया है। वहीं एविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल और लेंडल सिमंस निजी कारणों की वजह से इस टूर के लिए उपलब्ध नहीं थे। फैबियन एलेन और ओबेड मैकॉय भी इंजरी की वजह से नहीं खेल पाएंगे।

वेस्टइंडीज की वनडे टीम इस प्रकार है

किरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप (उप कप्तान), डैरेन ब्रावो, शमराह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, निकोलस पूरन, रेमन रीफर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर।

वेस्टइंडीज की टी20 टीम इस प्रकार है

किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप-कप्तान), डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉट्रेल, डॉमिनिक ड्रेक्स, शाई होप, अकील होसेन, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस और हेडन वॉल्श जूनियर।

टी20 सीरीज शेड्यूल

पहला टी20 - 13 दिसंबर, कराची

दूसरा टी20 - 14 दिसंबर, कराची

तीसरा टी20 - 16 दिसंबर, कराची

वनडे शेड्यूल

पहला वनडे - 18 दिसंबर, कराची

दूसरा वनडे - 20 दिसंबर, कराची

तीसरा वनडे - 22 दिसंबर, कराची

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता