संन्यास से वापसी करने वाली धाकड़ खिलाड़ी का टी20 वर्ल्ड कप में दिखेगा जलवा, स्क्वाड हुआ घोषित

South Africa v West Indies - 2022 ICC Women
टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाड हुआ घोषित

Deandra Dottin reverses retirement: 3 अक्टूबर से दुबई में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज ने भी अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। विंडीज ने अपने स्क्वाड में दिग्गज ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन को भी चुना है, जिन्होंने दो महीने पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के फैसले को बदलकर फिर से वापसी की थी। डॉटिन के नाम महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है।

उन्होंने 2022 में हुई कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद संन्यास का ऐलान किया था। इसकी मुख्य वजह टीम में खराब माहौल और कल्चर था। वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में अनकैप्‍ड नेरिसा क्रैफटन को भी शामिल किया है। वहीं, हेली मैथ्यूज टीम की कमान संभाली नजर आएंगी। शेरमेन कैम्पबेल को उनका डिप्टी बनाया गया है।

शानदार फॉर्म में हैं डिएंड्रा डॉटिन

33 वर्षीय इस ऑलराउंडर का हालिया फॉर्म काफी शानदार रहा है। WCPL 2024 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए नजर आईं थी। टूर्नामेंट में उन्होंने 5 मैचों में 23.80 की औसत से 119 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा। उनकी ये पारी गयाना वॉरियर्स के विरुद्ध आई थी। उन्होंने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम रोल अदा किया था। हालांकि, फाइनल में नाइट राइडर्स को बारबाडोस रॉयल्स के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

डिएंड्रा के टी20 इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 127 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.68 की औसत से 2697 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 12 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। गेंदबाजी में डिएंड्रा ने 6.42 की औसत से 62 विकेट भी अपने नाम किए हैं, जिसमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल है।

विंडीज टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी। उसे ग्रुप बी में रखा गया है, जिसमें उसके अलावा बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड शामिल हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्‍टइंडीज का स्क्वाड

हेली मैथ्‍यूज (कप्‍तान), शेरमेन कैंपबेल, ऐफी फ्लेचर, आलिया ऐलेनी, अशिमी मुनिसर, चेडीन नेशन, चिनली हेनरी, डिएंड्रा डॉटिन, मैंडी मांगरू, करिश्‍मा रामचरक, नेरिसा क्रैफटन, कायना जोसेफ, शामिला कॉनेल, जाइदा जेम्‍स, स्‍टेफनी टेलर

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications