भारत दौरे के लिए स्क्वाड की हुई घोषणा, धाकड़ ऑलराउंडर को नहीं किया गया शामिल; सामने आई बड़ी वजह

West Indies v India - ICC Women
West Indies v India - ICC Women's T20 World Cup South Africa 2023 - Source: Getty

West Indies women squad for India tour: वेस्टइंडीज की महिला टीम को दिसंबर में भारत का दौरा करना है, जहां दोनों ही टीमों के बीच व्हाइट बॉल के मुकाबले खेले जाने हैं। इस दौरान 3 टी20 इंटरनेशनल और 3 वनडे मैचों का आयोजन होना है। इन मुकाबलों के लिए वेस्टइंडीज ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। भारत दौरे पर कप्तानी का जिम्मा एक बार फिर से हेली मैथ्यूज को सौंपा गया है। हालांकि, अनुभवी ऑलराउंडर स्टेफनी टेलर इन मुकाबलों का हिस्सा नहीं होंगी। टेलर अपनी चोट की रिकवरी में लगी हुई हैं और पूरी तरह फिट ना होने की वजह से वह दौरे के लिए नहीं चुनी गई हैं। इसके अलावा संन्यास लेने के दो साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाली डियांड्रा डॉटिन की वनडे टीम में भी वापसी हो गई है।

डियांड्रा डॉटिन ने साल 2022 में वेस्टइंडीज क्रिकेट के खराब माहौल का हवाला देते हुए अचानक से संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि, वह इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने के बावजूद अन्य जगह लीग क्रिकेट खेलती रहीं और उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा। वहीं इस साल यूएई में खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले उन्होंने अपने संन्यास के फैसले को बदलते हुए वेस्टइंडीज की टी20 टीम में वापसी की और अब उनका नाम वनडे स्क्वाड में भी शामिल है। इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

इसके अलावा तेज गेंदबाज शबिका गजनबी और विकेटकीपर बल्लेबाज रशादा विलियम्स की भी वापसी हुई है। ये दोनों ही खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा नहीं थीं। इनके पास विमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी से पहले अच्छा प्रदर्शन कर सभी फ्रेंचाइजी का ध्यान आकर्षित करने का अच्छा मौका रहेगा।

भारतीय टीम के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाड

हेली मैथ्यूज (कप्तान), शेमाइन कैंपबेल (उप-कप्तान), आलिया एलेन, शमिलिया कॉनेल, नेरिसा क्राफ्टन, डियांड्रा डॉटिन, एफी फ्लेचर, शबिका गजनबी, शिनल हेनरी, जैदा जेम्स, कियाना जोसेफ, मैंडी मंगरू, अश्मिनी मुनिसर, करिश्मा रामहरैक, रशादा विलियम्स

बता दें कि वेस्टइंडीज के भारत दौरे की शुरुआत 15 दिसंबर से टी20 सीरीज के साथ होगी, जिसके सभी मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे और 19 दिसंबर को तीसरा व अंतिम मैच होगा। वहीं वनडे सीरीज का आयोजन 22 से 27 दिसंबर के बीच वडोदरा के रिलायंस स्टेडियम में होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications