West Indies squad for IML 2025: T20 टूर्नामेंट इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। आईएमएल 2025 की शुरुआत 22 फरवरी से होनी है और इसका फाइनल मैच 16 मार्च को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें खेलती नजर आएंगी। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के लिए अभी तक चार टीमों ने स्क्वाड की घोषणा की थी और अब इसमें वेस्टइंडीज का नाम भी जुड़ गया है। कैरेबियाई टीम के स्क्वाड में कई धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं। अब दक्षिण अफ्रीका ही एकमात्र ऐसी टीम रह गई है, जिसका स्क्वाड अभी तक नहीं आया है।
ब्रायन लारा की कप्तानी में खेलेंगे क्रिस गेल समेत कई कैरेबियाई सितारे
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के लिए वेस्टइंडीज ने अपने स्क्वाड की कप्तानी अपने देश के सफल क्रिकेटर ब्रायन लारा को सौंपी है। लारा के नाम कई जबरदस्त रिकॉर्ड दर्ज हैं और उन्हें आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था। फैंस उन्हें टी20 फॉर्मेट में देखने के लिए काफी उत्सुक होंगे। वहीं उनकी अगुवाई में यूनिवर्स बॉस यानी क्रिस गेल भी खेलते नजर आएंगे, जो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
इन दोनों के अलावा आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों के लिए खेल चुके ड्वेन स्मिथ भी टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे, जो ऑलराउंडर क्षमता के लिए जाने जाते हैं। वहीं लेंडल सिमंस और दिनेश रामदीन जैसे बल्लेबाज भी नजर आएंगे। गेंदबाजी विभाग में अपनी गति के लिए हमेशा चर्चा में रहे फिडेल एडवर्ड्स भी होंगे, वहीं उनके जोड़ीदार के रूप में जेरोम टेलर, रवि रामपॉल और टिनो बेस्ट भी स्क्वाड का हिस्सा हैं। स्पिन विभाग में मुख्य स्पिनर के रूप में सुलेमान बेन को मौका मिला है। इसके अलावा अन्य कई धाकड़ खिलाड़ी भी मौजूद हैं।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के लिए वेस्टइंडीज मास्टर्स का स्क्वाड
ब्रायन लारा (कप्तान), क्रिस गेल, ड्वेन स्मिथ, लेंडल सिमंस, दिनेश रामदीन, चाडविक वाल्टन, एश्ले नर्स, नरसिंघ देवनारिन, सुलेमान बेन, फिडेल एडवर्ड्स, रवि रामपॉल, टिनो बेस्ट, जेरोम टेलर, किर्क एडवर्ड्स, विलियम पर्किन्स
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 24 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी और अपना आखिरी मैच 11 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद, सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा।