ODI सीरीज के लिए स्क्वाड की हुई घोषणा, दो खिलाड़ी हुए ड्रॉप; युवा प्लेयर की चमकी किस्मत

West Indies v India - ICC Cricket World Cup 2019 - Source: Getty
West Indies v India - ICC Cricket World Cup 2019 - Source: Getty

West Indies ODI Squad: वेस्टइंडीज अपने घर पर बांग्लादेश की मेजबानी कर रहा है। दोनों के बीच तीनों ही फॉर्मेट के मुकाबले खेले जाने हैं। मौजूदा समय में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच वेस्टइंडीज के नाम रहा। इस सीरीज के बाद 8 से 12 दिसंबर के बीच तीन वनडे मैच भी होने हैं, जिसके लिए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज ने अपनी पिछली वनडे सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी और 2-1 से जीत दर्ज की थी। उस सीरीज के लिए चुने गए स्क्वाड से बांग्लादेश के खिलाफ दो बदलाव किए हैं।

पिछली वनडे सीरीज जीतने के बावजूद स्क्वाड में किए गए दो बदलाव

वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ हेडन वाल्श जूनियर और ज्वेल एंड्रू को ड्रॉप कर दिया है। इनकी जगह ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स और अनकैप्ड विकेटकीपर आमिर जांगू को मौका मिला है। जांगू ने अभी तक किसी भी फॉर्मेट में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 30.36 की औसत से 1397 रन बनाए हैं। उनका ओवरऑल प्रदर्शन उतना खास भले ही ना दिख रहा हो लेकिन उन्होंने हालिया समय में जबरदस्त बल्लेबाजी की है। जांगू ने अपनी पिछली लिस्ट ए पारियों में चार बार पचास से ज्यादा का स्कोर बनाया है, जिसमें एक शतक भी शामिल है। वहीं, ग्रीव्स भी अपनी पिछली पांच लिस्ट ए पारियों में तीन शतक जड़कर आए हैं। इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नॉर्थ साउंड में खेले गए टेस्ट में भी शतकीय पारी खेली थी।

हेड कोच डैरेन सैमी ने जस्टिन ग्रीव्स और आमिर जांगू को लेकर कहा कि ग्रीव्स शीर्ष छह में कहीं भी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं और टीम में वास्तविक ऑलराउंड क्षमता लाते हैं, जिसका इस स्तर पर स्वागत किया जाता है, जबकि सीजी यूनाइटेड सुपर 50 में जांगू का कौशल हमारी बल्लेबाजी इकाई में एक और आयाम लाने के लिए उनका लचीलापन दिखाता है।

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाड

शाई होप (कप्तान), ब्रैंडन किंग (उपकप्तान), कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, शिमरोन हेटमायर, आमिर जांगू (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जायडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications