13 दिसंबर से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू T20I सीरीज (WI vs ENG) के शुरुआती 3 मैचों के लिए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसकी कप्तानी रोवमैन पॉवेल करेंगे, वहीं उपकप्तानी का जिम्मा शाई होप पर होगा। स्क्वाड में सबसे अहम नाम ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) का रहा, जो पूरे दो साल बाद वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ और खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जबकि पिछली T20I सीरीज के स्क्वाड में शामिल कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया गया है।
दाएं हाथ के खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी T20I मुकाबला 2021 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था और इसके बाद वह बाहर ही रहे। हाल ही में वह अबू धाबी T10 के हालिया संपन्न हुए सीजन में नजर आये थे, जहाँ उनकी टीम डेक्कन ग्लैडिएटर्स को फाइनल में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। रसेल इसी सप्ताह बारबाडोस में टीम के साथ जुड़ेंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज ना खेलने वाले निकोलस पूरन और ऑलराउंडर जेसन होल्डर की भी T20I सीरीज के लिए वापसी हुई है। वहीं, हाल ही में वनडे टीम में वापसी करने वाले शेरफेन रदरफोर्ड को भी 2020 के बाद पहली बार सबसे छोटे फॉर्मेट की टीम में चुना गया है। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले मैथ्यू फोर्ड को T20I स्क्वाड में भी जगह मिली है। चोट से उबरकर गुडाकेश मोती भी वापसी करने में कामयाब रहे।
वेस्टइंडीज ने अपनी पिछली T20I सीरीज में भारत को 3-2 से हराया था और सीरीज के स्क्वाड में शामिल जॉनसन चार्ल्स, ओबेद मैकॉय, ओडियन स्मिथ और ओशेन थॉमस को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसैन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।