भारतीय टीम के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज से पहले वेस्टइंडीज की टीम को नया बैटिंग कोच मिला है। मॉन्टी देसाई को उनका नया बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। उन्हें दो वर्ष के अनुबंध पर विंडीज टीम के साथ जोड़ा गया है। देसाई को कोचिंग का काफी लम्बा अनुभव है। आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स और गुजरात लायंस को भी वे अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
देसाई ने अफगानिस्तान के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन 2018 के लिए बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वे कनाडा, नेपाल और भारत के कई राज्य इकाई की टीमों के बल्लेबाजी कोच का तौर पर भी कार्य कर चुके हैं। उन्हें कोचिंग के क्षेत्र में बारह साल से भी ज्यादा समय का अनुभव है।
यह भी पढ़ें:भारत के खिलाफ हमारी टीम अंडर डॉग है- किरोन पोलार्ड
अपनी नियुक्ति के बाद मॉन्टी देसाई ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि नई टीम और नए ड्रेसिंग रूम से जुड़ने को लेकर उत्सुक हूँ। इसके अलावा उन्होंने विंडीज टीम की संस्कृति से भी कुछ नया सीखने की उम्मीद होने की बात कही।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच छह दिसम्बर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ लखनऊ में खेली गई टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम को पराजय का सामना करना पड़ा था। इस बार उनके प्रदर्शन पर फैन्स की एक बार फिर नजरें बनी रहेंगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।