बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने चौथे दिन रोमांचक जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। बांग्लादेश की टीम 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 213 रन बनाकर आउट हो गई और मेहमान टीम ने मुकाबला जीत लिया। वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में रहकीम कॉर्नवॉल ने 4 विकेट चटकाए।
चौथे दिन की शुरुआत में वेस्टइंडीज की टीम ने 41/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया लेकिन टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही और लगातार विकेट गिरते रहे। एनक्रूमाह बोनर ही ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। निचले क्रम से जोशुआ डा सिल्वा ने 20 रन बनाए और टीम 117 रन बनाकर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में तैजुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा 4 और नईम हसन ने 3 विकेट चटकाए। बांग्लादेश की टीम को 231 रनों का लक्ष्य मिला।
बांग्लादेश की टीम ने लक्ष्य का पीछा किया तब मुकाबला रोचक हो गया। अंतिम समय तक मुकाबला दोनों पक्षों की बेहतरीन लड़ाई में तब्दील हो गया। तमीम इक़बाल और सौम्य सरकार ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। सरकार 13 और इक़बाल 50 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मोमिनुल हक ने 26 रन बनाए। मुशफिकुर रहीम और मिथुन सस्ते में आउट हो गए तब मैच विंडीज के पक्ष में जा रहा था। यहाँ से लिटन दास ने 22 और मेहदी हसन ने 31 रन बनाके बांग्लादेश को जीत दिलाने का प्रयास किया लेकिन उनके आउट होते ही वेस्टइंडीज को राहत मिली। अंत में नईम हसन ने 14 रन बनाकर टीम को लक्ष्य के करीब लेकर जाने का प्रयास किया लेकिन बांग्लादेश की टीम 213 रन बनाकर आउट हो गई। विंडीज के लिए कॉर्नवॉल ने दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए। वॉरिकैन और क्रैग ब्रैथवेट ने 3-3 विकेट चटकाए। पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 409 और बांग्लादेश ने 296 रन बनाए।
संक्षिप्त स्कोर
वेस्टइंडीज: 409/10, 117/10
बांग्लादेश: 296/10, 213/10