BAN vs WI: वेस्टइंडीज ने पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, शाई होप की धुआंधार पारी

सिल्हट में पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 19 ओवर में 129 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने ग्यारहवें ओवर की पांचवीं गेंद पर दो विकेट खोकर 130 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। शेल्डन कॉट्रेल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया, उन्होंने बांग्लादेश के 4 खिलाड़ियों को आउट किया।

बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह उल्टा पड़ा। उनका पहला विकेट महज 11 रन के निजी स्कोर पर तमीम इकबाल के रूप में गिरा, उन्होंने 5 रन बनाए। इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। शाकिब अल हसन ने पारी सँभालने का पूरा प्रयास करते हुए 43 गेंदों पर 61 रन की बेहतरीन पारी खेली, अन्य कोई बल्लेबाज उनका साथ निभाने में सफल नहीं हो पाया। बांग्लादेश के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी प्राप्त नहीं कर पाए। शाकिब के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज अरिफुल हक रहे, उन्होंने 17 रन बनाए। पूरी बांग्लादेश की टीम 19 ओवर में 129 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की तरफ से शेल्डन कॉट्रेल ने 4 और कीमो पॉल ने 2 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के एविन लुईस और शाई होप ने ताबड़तोड़ 51 रन जोड़कर जीत की तरफ तेजी से कदम बढ़ाए। लुईस 18 रन बनाकर आउट हुए लेकिन शाई होप ने बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने 15 गेंद में अर्धशतक जड़ सिया। इसके बाद वे 23 गेंद में 55 रन बनाकर आउट हुए, इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के जड़े। निकोलस पूरन (23*) और कीमो पॉल (28*) ने बचे हुए रन बनाते हुए ग्यारहवें ओवर में वेस्टइंडीज को 130 रन तक पहुंचाकर 8 विकेट से जीत दिलाई।

संक्षिप्त स्कोर

बांग्लादेश: 129/10 (शाकिब 61, कॉट्रेल 28/4)

वेस्टइंडीज: 130/2 (होप 55, महमुदुल्लाह 13/1)

Quick Links