वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराकर टेस्ट सीरीज जीती

वेस्टइंडीज की टीम ने बड़े अंतर से सीरीज में जीत दर्ज की
वेस्टइंडीज की टीम ने बड़े अंतर से सीरीज में जीत दर्ज की

वेस्टइंडीज (West Indies) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में बड़ी जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की है। मुकाबले के अंतिम दिन दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 28 रन बनाते हुए वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की और सीरीज पर कब्जा जमा लिया। जोशुआ डा सिल्वा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। उनके अलावा क्रैग ब्रैथवेट को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।

इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में खेलते हुए वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का सामना करने में नाकाम रही और 120 रनों के मामूली स्कोर पर आउट हो गई। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज एलेक्स लीज रहे। उन्होंने 31 रन बनाए। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 22 रनों की पारी खेली। क्रिस वोक्स ने भी 19 रनों की पारी खेली। अन्य सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। वेस्टइंडीज के लिए काइल मैयर्स ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किये।

इस तरह वेस्टइंडीज की टीम को महज 28 रनों का मामूली लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। क्रैग ब्रैथवेट ने नाबाद 20 और जॉन कैम्पबेल ने नाबाद 6 रनों की पारी खेली।

इंग्लैंड ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में 204 रनों का स्कोर बनाया। सबसे ज्यादा रन गेंदबाज शाकिब महमूद ने बनाए। नम्बर 11 पर खेलते हुए महमूद ने 49 रन बनाते हुए टीम की साख बचाने का कार्य किया। उनके अलावा जैक लीच ने नाबाद 41 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 297 रनों का स्कोर हासिल किया। जोशुआ डा सिल्वा ने शतक जमाते हुए नाबाद 100 रन बनाए। क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 120 पर आउट हो गई और वेस्टइंडीज ने 28 रन बनाकर मैच जीत लिया।

संक्षिप्त स्कोर

इंग्लैंड: 204/10, 120/10

वेस्टइंडीज: 297/10, 28/0

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now