West Indies vs England 3rd ODI: ब्रिजटाउन में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 42 गेंद शेष रहते 8 विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 263/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 43 ओवर में ही 267/2 का स्कोर बनाकर आसानी के साथ लक्ष्य को हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के ब्रेंडन किंग (117 गेंदों में 102) को शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और मैथ्यू फोर्ड (23 रन और 8 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड की टीम नहीं बना पाई बड़ा स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले पावरप्ले में ही टीम ने 4 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए और सिर्फ 24 रन बनाए। इस दौरान विल जैक्स ने 5 और जॉर्डन कॉक्स ने 1 रन बनाया, वहीं जैकब बैथेल अपना खाता नहीं खोल पाए और कप्तान लियाम लिविंगस्टोन ने 6 रन बनाए। हालांकि एक छोर से फिल साल्ट ने मोर्चा संभाला हुआ था और उन्होंने सैम करन (40) के साथ मिलकर स्कोर को 100 के करीब पहुंचाया। साल्ट ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा और 74 रन की पारी खाली। डैन मौसले ने भी फिफ्टी जड़ी और आउट होने से पहले 57 रन का योगदान दिया। जेमी ओवरटन ने 32 रन की उपयोगी पारी खेली। वहीं जोफ्रा आर्चर 17 गेंदों में धुआंधार अंदाज में 38 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की तरफ से मैथ्यू फोर्ड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
ब्रेंडन किंग और कीसी कार्टी के शतकों से वेस्टइंडीज की आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को पहला झटका एविन लुईस के रूप में लगा, जो 42 के स्कोर पर आउट हुए। लुईस ने 19 रन की पारी खेली। यहां से ब्रेंडन किंग्स और कीसी कार्टी ने दूसरे विकेट के लिए 209 रन जोड़कर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। किंग ने 117 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 102 रन की पारी खेली। वहीं कार्टी 114 गेंदों में 15 चौके और दो छक्के की मदद से 128 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान शाई होप ने भी 5 रन की नाबाद पारी खेली।