West Indies record chase at home in T20I: ग्रॉस आइस्लेट में खेले गए चौथे टी20 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया और पांच मैचों की सीरीज में 1-3 का फासला कर लिया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 218/5 का स्कोर बनाया और जीत के लिए 219 का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को वेस्टइंडीज टीम ने 19 ओवर में ही 221/5 का स्कोर बनाकर हासिल कर लिया। यह वेस्टइंडीज का अपने घर पर सबसे बड़ा सफल रन चेज भी रहा। वेस्टइंडीज के ओपनर शाई होप को शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
फिल साल्ट और जैकब बेथल की जबरदस्त पारियां
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम को फिल साल्ट और विल जैक्स की जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाते हुए 54 रन जोड़े। इस साझेदारी का अंत पांचवें ओवर में हुआ और जैक्स 12 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए। साल्ट ने अर्धशतक जमाया और 35 गेंदों में 55 रनों की पारी में पांच चौकों के साथ चार छक्के भी लगाए। कप्तान जोस बटलर ने 23 गेंदों में 38 रनों का योगदान दिया। लियाम लिविंगस्टोन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 4 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन जैकब बेथल ने जबरदस्त पारी खेली। बेथल ने 32 गेंदों में चार चौके और पांच छक्कों की बदौलत नाबाद 62 रन बनाए। सैम करन ने भी 13 गेंदों में 24 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
वेस्टइंडीज के ओपनर्स ने आसान जीत में निभाई अहम भूमिका
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को एविन लुईस और शाई होप ने 9.1 ओवर में 136 रनों की शुरुआत दिलाई। लुईस ने 31 गेंदों में 68 रन बनाए, जिसमें चार चौके और सात छक्के शामिल रहे। वहीं होप ने 24 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के लगाते हुए 54 रन बनाए। निकोलस पूरन अपना खाता नहीं खोल पाए, जबकि शिमरोन हेटमायर के बल्ले से सिर्फ 7 रन आए। कप्तान रोवमैन पॉवेल के बल्ले से 38 रन आए। शेरफेन रदरफोर्ड ने 17 गेंदों में 29* और रोस्टन चेस ने 8 गेंदों में 9* रन बनाकर अपनी टीम को एक ओवर शेष रहते ही जीत दिला दी।