वेस्टइंडीज की श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक मैच में जीत, फाइनल में भारत से होगा मुकाबला

वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 6 रन से हराया (Pc: X@imlt20official)
वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 6 रन से हराया (Pc: X@imlt20official)

Sri Lanka Masters vs West Indies Masters: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का दूसरा सेमीफाइनल शुक्रवार को श्रीलंका मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला गया। रायपुर में हुए इस मैच में कुमार संगकारा की टीम को आखिरी ओवर में 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ श्रीलंका का ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे। जवाबी पारी में श्रीलंकाई टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 173 रन बना पाई। वेस्टइंडीज की ओर से इस जीत के हीरो टीनो बेस्ट रहे, जिन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए।

Ad

दिनेश रामदीन ने बल्ले से बरपाया कहर

इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। ड्वेन स्मिथ गोल्डन डक का शिकार हुए थे। इसके बाद विलियम पर्किन्स और लेंडल सिमंस ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 43 रन की पार्टनरशिप निभाई। हालांकि, इसके बाद पांच रन के भीतर वेस्टइंडीज के दो विकेट गिर गए और टीम मुश्किल में नजर आई। लेकिन कप्तान ब्रयान लारा और दिनेश रामदीन ने कमाल की बल्लेबाजी की। लारा 33 गेंदों में 41 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। वहीं, रामदीन ने 22 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इस तरह वेस्टइंडीज ने पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए।

श्रीलंकाई बल्लेबाजों की ओर से दिखा खराब प्रदर्शन

टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही थी। उपुल थरंगा और संगकारा के बीच पहले विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी हुई थी। कप्तान संगकारा 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद लाहिरु थिरिमाने भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 4 नंबर पर असेला गुणरत्ने क्रीज पर उतरे, जिन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए। इस पारी की मदद से श्रीलंका की टीम जीत की दहलीज तक पहुंची और उसे आखिरी ओवर में मैच जीतने के लिए 15 रन चाहिए थे और दो विकेट उसके हाथ में थे। लेकिन श्रीलंका 8 रन ही बना पाई और 6 रन से मैच हार गई।

इस जीत की मदद से वेस्टइंडीज की टीम फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। अब ब्रयान लारा की टीम फाइनल में भारतीय टीम से टक्कर लेगी, जो कि 16 मार्च को खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications