Sri Lanka vs West Indies: श्रीलंका अपने घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज दांबुला में खेल रही है। दूसरा मैच मंगलवार (15 अक्टूबर) को खेला गया, जिसमें श्रीलंकाई टीम ने वेस्टइंडीज को 73 रन से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 162/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 16.1 ओवर में सिर्फ 89 रन ही बना पाई और उसे करारी हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंकाई बल्लेबाज पथुम निसांका को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पथुम निसांका के अर्धशतक से श्रीलंका ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उसकी शुरुआत शानदार रही। पथुम निसांका और कुसल मेंडिस की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े। इस साझेदारी का अंत 10वें ओवर में हुआ और कुसल 25 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हो गए। ओपनर्स की अच्छी शुरुआत का फायदा कुसल परेरा ने उठाना चाहा और तेजी से रन बनाने का प्रयास किया लेकिन वह ज्यादा देर नहीं टिक पाए। परेरा ने 16 गेंदों का सामना किया और तीन चौके व एक छक्के की बदौलत 24 रन की पारी खेली। निसांका अर्धशतक जड़ने में सफल रहे और 16वें ओवर में आउट होने से पहले 49 गेंद पर 54 रन बनाए। उनकी पारी में नौ चौके और एक छक्का भी शामिल रहा। कामिन्दु मेंडिस ने भी 19 रन का योगदान दिया। हालांकि बाद के बल्लेबाज ज्यादा तेजी से रन नहीं बना पाए। वेस्टइंडीज की तरफ से रोमारियो शेफर्ड ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
श्रीलंकाई स्पिनर्स के सामने ढेर हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पारी पावरप्ले में ही लड़खड़ा गई और 3 विकेट गंवा दिए। ओपनर ब्रेंडन किंग्स 5 और एविन लुईस 7 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रोस्टन चेस अपना खाता नहीं खोल पाए। आंद्रे फ्लेचर भी 4 रन का ही योगदान दे पाए। इस तरह लगातार विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा। सबसे ज्यादा रन कप्तान रोवमैन पॉवेल के बल्ले से आए, जिन्होंने 20 रन की पारी खेली। वहीं अल्जारी जोसेफ ने 16 और शेरफेन रदरफोर्ड ने 14 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से टी20 डेब्यू करने वाले दुनिथ वेल्लालागे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।