T20 World Cup से पहले ही साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, इस टीम के खिलाफ मिली बुरी तरह से हार

साउथ अफ्रीका को वेस्टइंडीज से मिली हार (Photo Credit - Cricket South Africa)
साउथ अफ्रीका को वेस्टइंडीज से मिली हार (Photo Credit - Cricket South Africa)

West Indies vs South Africa first T20I : साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इससे उनकी वर्ल्ड कप तैयारियों को बड़ा झटका लगा है। दोनों टीमों के बीच जमैका में पहला मुकाबला खेला गया और वेस्टइंडीज ने 28 रनों से प्रोटियाज टीम को मात दे दी है। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने सभी टीमों को संदेश दिया है कि उनके होम ग्राउंड में उन्हें कमजोर समझने की भूल ना की जाए।

Ad

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 8 विकेट पर 175 रन बना दिए। टीम की तरफ से कप्तान ब्रैंडन किंग ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 45 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 79 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनके अलावा काइले मेयर्स ने 25 गेंद पर 34 और रोस्टन चेज ने 30 गेंद पर 32 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

टार्गेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी एकदम फ्लॉप रही। रीजा हेंड्रिक्स के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। रीजा हेंड्रिक्स ने 51 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 87 रनों की पारी खेली। हालांकि बाकी बल्लेबाजों का साथ उन्हें नहीं मिला। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का खराब फॉर्म यहां पर भी जारी रहा और वो सिर्फ 4 ही रन बना सके। इसी वजह से साउथ अफ्रीका की टीम 19.5 ओवर में 147 रन बनाकर सिमट गई। वेस्टइंडीज की तरफ से मैथ्यू फोर्ड और गुडाकेश मोती ने 3-3 विकेट चटकाए और अपनी टीम को एक शानदार जीत दिला दी।

Ad

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के मेन खिलाड़ी नहीं हैं सीरीज का हिस्सा

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमों के मेन खिलाड़ी इस मैच में उपलब्ध नहीं थे। साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम और डेविड मिलर जैसे प्लेयर नहीं खेल रहे हैं। वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से भी आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर और रोवमैन पॉवेल जैसे प्लेयर इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। ये खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल में बिजी हैं। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले मिली ये जीत वेस्टइंडीज के लिए टॉनिक का काम कर सकती है और साउथ अफ्रीका के लिए बड़ा झटका है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications