न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद वेस्टइंडीज को मिली कड़ी सज़ा

विंडीज टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा
विंडीज टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में धीमे ओवर रेट के कारण वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम पर 40 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। बारबाडोस में यह मुकाबला खेला गया था। कीवी टीम ने इस मैच को 5 विकेट से जीता था। सीरीज में भी न्यूजीलैंड की जीत हुई।

खिलाड़ियों और समर्थन कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। धारा न्यूनतम ओवर रेट से सम्बंधित है और निर्धारित समय में कम ओवर रहने पर चार्ज लगाए जाते हैं।

इसके अलावा आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग खेलने की स्थिति के अनुच्छेद 16.12.2 के अनुसार, एक टीम को प्रत्येक ओवर शॉर्ट के लिए एक अंक का दंड दिया जाता है। इस वजह से वेस्टइंडीज ने सुपर लीग के अपने अंक से दो अंक भी गंवाए हैं। आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने निकोलस पूरन की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज को समय को ध्यान में रखने के बाद लक्ष्य से दो ओवर कम होने का फैसला सुनाया।

विंडीज कप्तान निकोलस पूरन ने चार्ज स्वीकार किये हैं और गलती भी मान ली है। इस तरह अब मामले में अन्य किसी तरह की सुनवाई की आवश्यकता नहीं है। मैदानी अम्पायर जॉइल विल्सन और लेसली रिफर ने तीसरे अम्पायर ग्रेगरी ब्रैथवेट और चौथे अम्पायर निगल डूगाइड के साथ मिलकर चार्ज लगाए थे।

गौरतलब है कि तीसरे औत अंतिम वनडे में जीत दर्ज करते हुए न्यूजीलैंड ने 37 सालों के बाद सीरीज जीत ली। इस तरह कीवी टीम के लिए यह खास सीरीज रही है। विंडीज टीम ने 301 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए कीवी टीम ने लक्ष्य को 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now