वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टली एंब्रोस (Curtly Ambrose) ने भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कर्टली एंब्रोस ने बुमराह की काफी तारीफ की और कहा कि वो टेस्ट फॉर्मेट में 400 विकेट भी चटका सकते हैं।
कर्टली एंब्रोस ने खुद को जसप्रीत बुमराह का फैन बताया और कहा कि वो बाकी गेंदबाजों से काफी अलग हैं, इसके बावजूद जबरदस्त गेंदबाजी करते हैं।
ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने IPL के विदेशी खिलाड़ियों से सजी प्लेइंग इलेवन का किया चयन
जसप्रीत बुमराह को लेकर कर्टली एंब्रोस का बयान
कर्टली एंब्रोस ने 1988 से लेकर 2000 तक 98 टेस्ट मैचों में 405 विकेट वेस्टइंडीज की तरफ से चटकाए थे। उनका मानना है कि अगर बुमराह अपने आपको फिट रखते हैं और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो वो भी 400 विकेट टेस्ट क्रिकेट में ले सकते हैं। यू-ट्यूब पर द् कर्टली एंड करिश्मा शो पर उन्होंने कहा,
भारत के पास कुछ ही बेहतरीन तेज गेंदबाज हुए हैं। मैं जसप्रीत बुमराह का बड़ा फैन हूं। वो बाकी गेंदबाजों से काफी अलग हैं लेकिन इसके बावजूद काफी प्रभावशाली गेंदबाजी करते हैं। मैं चाहता हूं कि वो भविष्य में और भी बेहतरीन बॉलिंग करें। जितना ज्यादा वो अपने आपको स्वस्थ और फिट रखेंगे उतना ही लंबा खेल पाएंगे। वो गेंद को सीम और स्विंग करा सकते हैं, इसके अलावा बेहतरीन यॉर्कर भी डालते हैं। उनके पास कई तरह की स्किल है। जितना लंबा वो खेलेंगे मुझे पूरा यकीन है कि वो 400 टेस्ट विकेट ले सकते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में अगर 400 विकेट लेने की बात करें तो इस आंकड़े तो केवल 10 ही तेज गेंदबाज पहुंच पाए हैं। जेम्स एंडरसन 614 विकेटों के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। बुमराह की अगर बात करें तो उनके नाम 19 टेस्ट मैचों में अभी 83 विकेट हैं।
ये भी पढ़ें: मुझे नहीं लगता है कि इस साल IPL का आयोजन कराना संभव होगा, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी का बयान