वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) के दिग्गज स्पिनर सोनी रामाधीन (Sonny Ramadhin) का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। 1950 में इंग्लैंड (England Cricket team) के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट डेब्यू करने वाले रामाधीन ने 43 टेस्ट में 28.98 की औसत से 158 विकेट लिए।
क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने रविवार को कहा, 'क्रिकेट वेस्टइंडीज की तरफ से मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट के महान अग्रदूतों में से एक, सन्नी रामाधीन के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति व्यक्त करना चाहता हूं।'
रिकी ने आगे कहा, 'रामाधीन ने पहली बार विश्व क्रिकेट के मैदान में कदम रखते ही प्रभाव बनाया था। 1950 दौरे पर उनकी कई शानदार उपलब्धियों की कहानी बताई गई जब अल्फ वेलेंटाइन के साथ मिलकर उन्होंने क्रिकेट के स्पिन ट्विन्स बनाई और वेस्टइंडीज ने घर के बाहर पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती।'
उन्होंने आगे कहा, 'यह आइकॉनिक दौरा हमारे अमीर क्रिकेट विरासत का हिस्सा है, जिसे रामाधीन और उनकी पीढ़ी के अन्य क्रिकेटरों ने मशहूर किया। इंग्लैंड में उनका प्रदर्शन का जश्न मशहूर कैलिप्सो के साथ मनाया जाता है और 70 साल बाद भी इसे याद रखा गया है। आज हम सोनी रामाधीन और वेस्टइंडीज क्रिकेट में उनके शानदार योगदान के लिए सैल्यूट करते हैं।'
सोनी रामाधीन 1950 में वेस्टइंडीज की इंग्लैंड में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत का हिस्सा थे, जहां उन्होंने 152 रन देकर 11 विकेट लिए थे। वेस्टइंडीज ने 3-1 से सीरीज अपने नाम की थी।