टी20 सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, दो दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

West Indies v England - 2nd ODI - Source: Getty
West Indies v England - 2nd ODI - Source: Getty

West Indies Announced Squad For T20 Series : बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में दो दिग्गज खिलाड़ियों शाई होप और शेरफेन रदरफोर्ड को शामिल नहीं किया गया है। इन खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में हिस्सा लेना है और इसी वजह से इन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। रोवमैन पॉवेल एक बार फिर टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा और भी कई सारे बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

वहीं कीसी कार्टी को पहली बार टी20 टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और इसी वजह से उन्हें टी20 टीम में भी शामिल कर लिया गया है। इंजरी के बाद धाकड़ बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने भी टीम में वापसी की है। वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी ने कहा कि आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए ही इस टीम का चयन किया गया है। सैमी के मुताबिक कीसी कार्टी के पास काफी क्षमता है और इसी वजह से उनका सेलेक्शन किया गया है।

डैरेन सैमी ने वेस्टइंडीज स्क्वाड को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा "कीसी कार्टी ने हमें दिखाया कि वो इस फॉर्मेट के बेहतरीन बल्लेबाज हो सकते हैं। बांग्लादेश को हम बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले सकते हैं। हमें पूरी तरह से सावधान रहना होगा। जितने भी खिलाड़ी हमारे पास उपलब्ध थे उसे बहुत ध्यान में रखते हुए टीम का चयन किया गया है। मेरा मानना है कि यह हमारा सबसे ज्यादा सेटल स्क्वाड है।"

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच 15 दिसंबर से टी20 सीरीज खेली जाएगी और तीनों ही मुकाबले सेंट विंसेंट में होंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम इस प्रकार है

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग (उप कप्तान), कीसी कार्टी, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, टैरेंस हिंड्स, अकील हुसैन (पहले दो मैचों के लिए), जायडन सील्स (केवल तीसरे मैच के लिए), अल्जारी जोसेफ, एविन ल्युईस, ओबेड मैकॉय, गुडाकेश मोटी, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड और शमार स्प्रिंगर।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications