वेस्टइंडीज की टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे (SA vs WI) पर है और इसकी शुरुआत टेस्ट सीरीज के हुई। सीरीज का दूसरा मुकाबला 8 मार्च से खेला जायेगा। वहीं, इसके बाद दोनों देशों के बीच 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच भी खेले जाने हैं। इन छह सफ़ेद गेंद के मुकाबलों के लिए टीम ने पूर्व स्पिनर सैमुअल बद्री को असिस्टेंट कोच की जिम्मेदारी दी है। 16 मार्च को वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा, वहीं 25 मार्च को टी20 सीरीज की शुरुआत होगी।
पूर्व कैरेबियाई खिलाड़ी इससे पहले राष्ट्रीय टीम और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए स्पिन सलाहकार की भूमिका निभा चुके हैं। उनके मुताबिक यह उसी भूमिका का विस्तार है। वह अंतरिम कोच आंद्रे कोली, शाई होप और रोवमैन पॉवेल के साथ काम करेंगे, जो हाल ही में वनडे और टी20 कप्तान नियुक्त किये गए हैं।
सैमुअल बद्री को टी20 क्रिकेट का काफी ज्यादा अनुभव है। वह वेस्टइंडीज़ के 2012 और 2016 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। बद्री ने वेस्टइंडीज के लिए 52 टी20 मुकाबलों में 6.17 के इकॉनमी रेट से 56 विकेट अपने नाम किये। वहीं, दुनिया भर में टी20 खेलते हुए 197 मुकाबलों में 6.02 के इकॉनमी से 187 विकेट लेने में सफलता पाई।
असिस्टेंट कोच की भूमिका को लेकर बद्री ने कहा,
मैं उन खिलाड़ियों के साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हूं, जिनके साथ मैं खेला हूं और ज्यादातर मैं पहले से ही जानता हूं, क्योंकि हम दक्षिण अफ्रीका के चुनौतीपूर्ण दौरे पर खुद को अच्छी तरह से साबित करना चाहते हैं।
सैमुअल बद्री की नियुक्ति को लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज की तरफ से भी आई प्रतिक्रिया
क्रिकेट वेस्टइंडीज के डायरेक्टर जिमी एडम्स ने कहा,
सैमुअल के पास काफी अंतरराष्ट्रीय अनुभव है और वह हमारे धीमे गेंदबाजों को विश्वस्तरीय बनाने में मदद करना चाहते हैं। हमारा मानना है कि यह कॉम्बिनेशन उन्हें दक्षिण अफ्रीका में हमारे सहयोगी स्टाफ और विशेष रूप से हमारे धीमे गेंदबाजों के लिए जबरदस्त वैल्यू जोड़ने के लिए आदर्श रूप से तैयार करता है।