Hindi Cricket News : देश के प्रति समर्पण की भावना को लेकर शेल्डन कॉटरेल ने एम एस धोनी को किया सैल्यूट

शेल्डन कॉटरेल और एम एस धोनी
शेल्डन कॉटरेल और एम एस धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सेना के साथ ड्यूटी करने के फैसले पर अब विदेशी खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल ने महेंद्र सिंह धोनी के इस फैसले की तारीफ की है और उनकी भारतीय सेना और देश के प्रति समर्पण की भावना की भी तारीफ की है। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए विश्व कप में वेस्टइंडीज की तरफ से खेलने वाले कॉटरेल के विकेट लेने के बाद सैल्यूट करने के अंदाज को काफी पसंद किया गया था। वहीं अब उन्होंने धोनी के लिए कहा है कि वो क्रिकेट के मैदान पर एक प्रेरणा तो हैं ही लेकिन वह एक देशभक्त भी हैं।

यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News : गौतम गंभीर ने एमएस धोनी के भारतीय सेना में शामिल होने के फैसले पर दिया बड़ा बयान

इस मौके पर उन्होंने धोनी को साल 2011 में राष्ट्रपति द्वारा भारतीय सेना में मानद उपाधि मिलने वाले वीडियो को भी शेयर किया है। उन्होंने कहा है कि मैंने इसलिए यह वीडियो अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा किया है, जिससे वह जान सकें कि इस तरह का सम्मान मिलने पर कैसा लगता है। उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है, कि जिस तरह से मैंने इस पल का आनंद लिया है, वैसे ही आप भी लें।

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी अगले 15 दिनों के लिए भारतीय सेना के साथ कश्मीर में समय बिताएंगे। जहां वह गार्ड और पेट्रोलिंग ड्यूटी के साथ ही सैनिकों के साथ पोस्ट भी संभालेंगे। वहीं आगामी 3 अगस्त से वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम से भी उन्होंने खुद को अलग रखा और 31 जुलाई से 15 अगस्त के दौरान वह भारतीय आर्मी और देश की सेवा में अपना समय बिताएंगे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता