दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज (SA vs WI) का दूसरा मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है। इस मैच में कैरेबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 258 रन बनाए हैं और मेजबान टीम के सामने 259 रनों का लक्ष्य रखा है। वेस्टइंडीज की तरफ से जमकर बड़े शॉट देखने को मिले और उसी के कारण टीम ने बड़ा स्कोर भी बनाया।
मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेते हुए वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। इस मैच में जॉनसन चार्ल्स ने 46 गेंदों पर 118, काइल मेयर्स ने 27 गेंदों पर 51 और रोमारियो शेफर्ड ने 18 गेंदों पर नाबाद रन बनाये। इस तरह वेस्टइंडीज ने टी20 में अपना सबसे बड़ा स्कोर बना दिया।
वेस्टइंडीज ने एक टी20 पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर 22 छक्के जड़े। इसी के साथ उन्होंने इस फॉर्मेट में किसी टीम द्वारा एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाए जाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। इससे पहले अफगानिस्तान ने साल 2019 में आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में खेले गए टी20 मुकाबले में 22 छक्के जड़े थे। उस मैच में अफगानिस्तान ने विपक्षी टीम के खिलाफ निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 3 विकेट खोकर 278 रन बनाए थे, जो कि टी20 क्रिकेट इतिहास में फुल मेंबर देशों में सबसे बड़ा स्कोर भी है।
46 गेंदों पर 118 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले जॉनसन चार्ल्स ने कुल 11 छक्के लगाए। इसके अलावा काइल मेयर्स और रोमारियो शेफर्ड ने 4-4, कप्तान रोमेन पॉवेल ने दो और ओडियन स्मिथ ने एक छक्का जड़ा।
आइए जानते हैं कि किस टीम ने टी20 मैच में सबसे अधिक छक्के जड़े हैं:
• 22 - वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन, 2023*
• 22 - अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019
• 21 - वेस्टइंडीज बनाम भारत, लॉडरहिल, 2016
• 21 - भारत बनाम श्रीलंका, इंदौर, 2017
• 21 - ऑस्ट्रिया बनाम लक्जमबर्ग, इल्फोव काउंटी, 2019