बांग्लादेश दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान, दो नए खिलाड़ियों को बनाया कप्तान

क्रैग ब्रैथवेट
क्रैग ब्रैथवेट

क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) चयन पैनल ने बांग्लादेश (Bangladesh) के आगामी दौरे के लिए आज वेस्टइंडीज टेस्ट और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीमों की घोषणा कर दी। वेस्टइंडीज को तीन एकदिवसीय मैचों और दो टेस्ट खेलने के लिए बांग्लादेश दौरे पर जाना है। वेस्टइंडीज (West Indies) टूरिंग पार्टी 10 जनवरी को ढाका आने वाली है और इनके बीच मुकाबलों का सिलसिला 15 फरवरी तक चलेगा।

Ad

दो टेस्ट मैचों की सीरीज आईसीसी (ICC) विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा बनेंगे, और तीन एकदिवसीय ICC विश्व कप सुपर लीग अभियान का हिस्सा होंगे। इनमें वेस्टइंडीज के पास ICC विश्व कप 2023 के लिए क्वालिफाई करने का अवसर होगा।

कोरोना संबंधित चिंताओं या व्यक्तिगत आशंकाओं के कारण जेसन होल्डर, किरोन पोलार्ड, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, रोस्टन चेस, शेल्डन कॉटरेल, एविन लुईस, शाई होप, शिमरोन हेटमायर और निकोलस पूरन आदि खिलाड़ी बांग्लादेश नहीं जाएंगे। फैबियन एलेन और शेन डाउरिच व्यक्तिगत कारणों से अनुपलब्ध हैं।

वेस्टइंडीज की दोनों टीम

टेस्ट: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जरमेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एनक्रुमाह बोनर, जॉन कैम्पवेल, रकीम कॉर्नवॉल, जोशुआ डा सिल्वा, शैनन गैब्रिएल, कैवम हॉज, अल्जारी जोसेफ, काइल मैयर्स, शेन मोसेले, वीरासामी परमौल, कीमार रोच, रैमन रिफर, जोमेल वॉरिकैन,

वनडे: जेसन मोहम्मद (कप्तान), सुनील अम्ब्रिस (उपकप्तान), एनक्रुमाह बोनर, जोशुआ डा सिल्वा, जाहमार हैमिल्टन, कीमार होल्डर, अकील होसैन, अल्जारी जोसेफ, काइल मैयर्स, आंद्रे मैकार्थी, केजोर्न ओटले, रॉवमैन पॉवेल, रैमन रिफर, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर।

वेस्टइंडीज की टीम 10 जनवरी को बांग्लादेश पहुंचेगी। सबसे पहले 18 जनवरी को वनडे अभ्यास मैच होगा। इसके बाद 20 जनवरी को पहला वनडे खेला जएगा। वनडे सीरीज की समाप्ति 25 जनवरी को हो जाएगी। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 3 फरवरी हो होगी। दूसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला 11 फरवरी से शुरू होगा। बांग्लादेश की टीम के लिए भी यह राहत की बात होगी कि तमाम बाधाओं के बीच टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने का मौका मिल रहा है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications