Create

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, एक खिलाड़ी की हुई वापसी

वेस्टइंडीज की टीम में एक नया खिलाड़ी भी है
वेस्टइंडीज की टीम में एक नया खिलाड़ी भी है

इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसके अलावा क्रिकेट वेस्टइंडीज अध्यक्ष इलेवन का ऐलान भी किया गया है। यह टीम चार दिनों के वॉर्म अप मैच को लेकर घोषित हुई है। पहला टेस्ट मुकाबला 8 मार्च से खेला जाना है। इससे पहले 1 मार्च से वॉर्म अप मैच खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज एंडरसन फिलिप के लिए पहली कॉल है और सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल को फिर से बुलाया गया है। मौजूदा वेस्टइंडीज चैम्पियनशिप के शुरुआती दो राउंड में ये खिलाड़ी प्रभावशाली रहे हैं। फिलिप ने 12 विकेट हासिल किये। वहीँ कैंपबेल ने 213 रन बनाए हैं। इसमें शतक भी शामिल है।

वेस्ट इंडीज की टीम 25 फरवरी से एंटीगा में टेस्ट सीरीज से पहले ट्रेनिंग कैंप के लिए जुटेगी। अनुभवी विकेटकीपर/बल्लेबाज शेन डाउरिच को क्रिकेट वेस्टइंडीज अध्यक्ष एकादश के कप्तान के रूप में नामित किया गया है। बाएं हाथ के ऑलराउंडर रेमन रीफर को उप कप्तान बनाया गया है।

मुख्य सलेक्टर डेसमंड हैंस ने कहा कि एंडरसन फिलिप ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज चैंपियनशिप के पहले दो राउंड में बहुत प्रभावशाली थे। हमने उन्हें इंग्लैंड का सामना करने के लिए टेस्ट टीम में मौका देने का फैसला किया है। वह सफेद गेंद क्रिकेट में पहले भी टीम के आसपास रहे हैं, इसलिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ अनुभव है। मैं इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम के प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद कर रहा हूँ।

CWI has named the Test Squad for the first Apex Test match against England. Full Squad Details⬇️bit.ly/apextestsquad

इंग्लैंड की टीम का टेस्ट क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन खास नहीं रहा है। ऐसे में इस बार उनके खेल को लेकर हर किसी को उत्सुकता रहेगी।

वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है

क्रैग ब्रैटथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, एनक्रुमाह बोनर, शमराह ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, जोशुआ डा सिल्वा, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, काइल मैयर्स, वीरासामी परमौल, एंडरसन फिलिप, केमार रोचऔर जायडन सील्स।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment