इंग्लैंड के खिलाफ 20 फरवरी से शुरू होने वाली 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान हो गया है। धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल की वेस्टइंडीज टीम में वापसी हुई है। उन्हें 5 मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम में चुना गया है। बायें हाथ के बल्लेबाज गेल ने वेस्टइंडीज के लिए अपना अंतिम मैच पिछले साल जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। निकोलस पूरन को पहली बार टीम में चुना गया है।
दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल, विंडीज की टीम के दूसरे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक वेस्टइंडीज की ओर से 284 मैच खेले हैं, और 9727 रन बनाए हैं। वह विंडीज़ की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनसे आगे पूर्व कप्तान ब्रायन लारा है, जिन्होंने 299 मैचों में 10405 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी ओर पूरन ने अपनी आक्रामक शैली से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 8 टी20 मैच खेले हैं। इस बीच उन्होंने 24.67 की औसत से 148 रन बनाए हैं। पूरन ने यह रन 152.58 की शानदार स्ट्राइक रेट से अपने नाम किये हैं। उनका इस श्रृंखला में एकदिवसीय पर्दापण तय माना जा रहा है। इसके अलावा एशले नर्स की भी टीम में वापसी हुई है, जिन्होंने अपना अंतिम मैच नवंबर 2018 में भारत के खिलाफ खेला था।
वेस्टइंडीज के चयनकर्ता कर्टनी ब्राउन ने कहा क हम क्रिस गेल की वापसी का स्वागत करते हैं। हम पहली बार निकोलस पूरन को एकदिवसीय टीम में शामिल करने कर रहे हैं। वह निश्चित रूप से एक युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। पूरन हमारे मध्य क्रम में मजबूती प्रदान करेंगे। गौरतलब है कि पांच मैचों की श्रृंखला का पहला मैच 20 फरवरी को बारबडोस में खेला जाएगा।
इंग्लैं़ के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए वेस्टइंडीज़ की टीम इस प्रकार है:
फेबियन एलेन, देवेंद्र बिशू, डैरेन ब्रावो, क्रिस गेल, शिमरोन हिटमायर, जेसन होल्डर (कप्तान), शाई होप, एविन लुईस, एशले नर्स, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, रोवमेन पॉवेल, केमार रोच और ओशेन थॉमस
Get Cricket News In Hindi Here.