कोरोना वायरस की महामारी के बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। वेस्टइंडीज की टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है। मंगलवार को कैरैबियाई टीम इंग्लैंड पहुंची, जहां पर उन्हें मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ ये सीरीज खेलनी है।वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहले ये टेस्ट सीरीज 4 जून से खेली जानी थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। इंग्लैंड में कोरोना वायरस के काफी ज्यादा मामले सामने आए थे और उसी वजह से इस टेस्ट सीरीज को पोस्टपोन करना पड़ा था लेकिन अब 8 जुलाई से दोनों देशों के बीच इस सीरीज की शुरुआत होगी और कोरोना के बाद पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा।ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के 233 रनों को ऑस्ट्रेलियाई धरती पर तीसरी सबसे बेस्ट पारी करार दिया गयाWelcome to England @windiescricket! 👋We are delighted to have you here and can’t wait for our Test series to get started 🏏 pic.twitter.com/XH9VJlITJL— England Cricket (@englandcricket) June 9, 2020वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इंग्लैंड पहुंचने के बाद कहा कि क्रिकेट के लिए ये एक बहुत ही बड़ा कदम है। हम इस टेस्ट सीरीज को खेलने के लिए इंग्लैंड आए हैं। वहीं इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने कहा कि पूरे क्रिकेट जगत को दोबारा अब क्रिकेट देखने को मिलेगा।8 जुलाई से होगी दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआतEngland Men will play three Tests against the West Indies in July, subject to UK Government clearance to return behind closed doors— England and Wales Cricket Board (@ECB_cricket) June 2, 2020वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अब 14 दिन के लिए क्वारंटीन होंगे। उन्हें ओल्ड ट्रेफर्ड में ठहराया जाएगा और वहां ट्रेनिंग भी करेंगे। तीन हफ्ते तक विंडीज टीम की ट्रेनिंग होगी। इसके बाद साउथैम्पटन के एजेस बाउल में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके बाद अंतिम दोनों टेस्ट मुकाबले मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले जाएंगे। पहला टेस्ट मैच आठ जुलाई से शुरू होगा। इसके बाद अगले दो मैच 16 और 24 जुलाई से शुरू होंगे। बायो-सिक्योर्ड दौरे में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें बिना दर्शकों के ये मुकाबले खेलेगी।इस टेस्ट सीरीज से एक ख़ास बात यह भी होगी कि अन्य देशों को भी क्रिकेट आयोजित कराने के लिए रास्ता मिलेगा। इस सीरीज पर वर्ल्ड क्रिकेट की नजरें जरुर रहेगी। देखना होगा कि लम्बे समय बाद खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेंगे। वहीं खिलाड़ियों को काफी सावधानी भी इस दौरान बरतनी होगी। अगर इस सीरीज का आयोजन सफल रहा और खिलाड़ियों के स्वास्थ्य पर इसका कोई असर नहीं पड़ा तो फिर क्रिकेट के लिए ये एक अच्छी खबर होगी