ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम (West Indies Team) का ऐलान कर दिया गया है। अहम बात तो यह है कि इस टीम में पूर्व क्रिकेटर शिवनारायण चन्द्रपॉल के बेटे को भी शामिल किया गया है। दिलचस्प बात यह भी है कि उन्होंने साल 2016 में ही संन्यास लिया था।
शिवनारायण चन्द्रपॉल के बेटे तैगनारायण चन्द्रपॉल को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते टीम में शामिल किया गया है। तैगनारायण ने 92 पारियों में 5 शतक और 10 अर्द्धशतक सहित 2669 प्रथम श्रेणी रन बनाए हैं, चार दिवसीय चैंपियनशिप के 2021-22 सीज़न में अच्छे प्रदर्शन के बाद उनको टीम में शामिल किया गया है। इसमें उन्होंने 73.16 की औसत से 439 रन बनाए, जिसमें जमैका के खिलाफ गयाना के लिए करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 184 रन शामिल है। उन्होंने अगस्त में बांग्लादेश ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच में नाबाद 109 रन की पारी खेली थी।
डोपिंग उल्लंघन के कारण जॉन कैम्पबेल पर चार साल का बैन लगाया गया है। ऐसे में तैगनारायण ओपन करेंगे। उनके साथ क्रैग ब्रैथवेट दूसरे ओपनर के तौर पर खेलेंगे। देखना होगा कि तैगनारायण करियर की शुरुआत किस तरह से करते हैं। ऑस्ट्रेलिया में वेस्टइंडीज दो टेस्ट खेलेगी।
विंडीज क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता डैसमंड हैंस ने कहा कि तैगनारायण चन्द्रपॉल के रूप में हमारे पास टीम में एक नया खिलाड़ी है। उन्होंने वेस्टइंडीज चैंपियनशिप के चार दिवसीय मैचों में खुद को बहुत अच्छी तरह से प्रदर्शित किया और इस समर में सेंट लूसिया में बांग्लादेश ए के खिलाफ शीर्ष क्रम में भी बहुत अच्छा काम किया। उच्चतम स्तर पर अच्छा करने के लिए आवश्यक सभी चीजें उनके पास हैं।
वेस्टइंडीज की टीम
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एनक्रुमाह बोनर, शमराह ब्रूक्स, तैगनारायण चन्द्रपॉल, रोस्टन चेज, जोशुआ डा सिल्वा, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स, एंडरसन फिलिप, रेमन रीफर, केमार रोच, जेडन सील्स, डेवोन थॉमस।