न्यूजीलैंड ने किया वेस्टइंडीज का सफाया, दो मैचों की टी20 सीरीज की अपने नाम

ट्रॉफी के साथ न्यूजीलैंड की सभी खिलाड़ी (PIC : WHITE FERNS Twitter)
ट्रॉफी के साथ न्यूजीलैंड की सभी खिलाड़ी (PIC : WHITE FERNS Twitter)

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेली गई दो मैचों की टी20 सीरीज न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करते हुए 2-0 से अपने नाम की। न्यूजीलैंड ने पहला मुकाबला 34 रनों से अपने नाम किया था, वहीं दूसरे मुकाबले में उन्हें 1 विकेट से रोमांचक जीत मिली।

आइये जानते हैं सीरीज में खेले गए दोनों मुकाबलों का संक्षेप में हाल

मैच 1

पहले मुकाबले में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी चुनी और 20 ओवर में 176/5 का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से ओलिविआ गेन ने 58 गेंदों का सामना करते हुए सबसे अधिक 99 रन बनाये। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और पांच छक्के लगाए। अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाई और टीम के लिए पैग लॉगेनबर्ग 20 रन के साथ दूसरी सर्वोच्च स्कोरर रहीं। वेस्टइंडीज की जैनिलिया ग्लासगो और डीजेनाबा जोसेफ ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को शुरुआत में दो झटके लगे लेकिन मध्यक्रम में डीजेनाबा जोसेफ और त्रिशान होल्डर की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए पारी को संभाला। जोसेफ 48 रन बनाकर आउट हुईं। होल्डर ने नाबाद 30 रन बनाये और वह अंत तक टिकी रहीं लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। इस तरह पूरे ओवर खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 142/7 का स्कोर बनाया।

मैच 2

इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 116/9 का स्कोर बनाया। अश्मिनी मुनिसार ने सबसे अधिक 33 रन बनाये। वहीं नईजनी कंबरबैच ने भी 26 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की एमी हकर ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किये।

जवाबी पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड की पारी भी लड़खड़ाई लेकिन टीम ने दो गेंद शेष रहते 117/9 का स्कोर बनाकर रोमांचक जीत दर्ज की। इज़्ज़ी गेज ने सबसे अधिक 44 रन बनाये। वहीं अष्तुती कुमार और ब्री इलिंग ने भी क्रमशः 21 और 12 रनों की नाबाद पारियां खेलीं। इस तरह टीम ने सीरीज में 2-0 से कब्ज़ा जमाया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar